.png)
पायलट राजवीर सिंह का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, पत्नी ने दी अंतिम सलामी"
हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए पायलट राजवीर सिंह चौहान का अंतिम संस्कार जयपुर के चांदपोल मोक्षधाम में पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। राजवीर कभी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल थे और हाल ही में एक निजी एविएशन कंपनी में पायलट के रूप में कार्यरत थे।
राजवीर की पत्नी लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका चौहान खुद आर्मी में कार्यरत हैं। अंतिम विदाई के दौरान वे सैन्य वर्दी में पति की तस्वीर हाथों में थामे नम आंखों से अंतिम यात्रा में आगे-आगे चलती रहीं। मोक्षधाम में उन्होंने पति को अंतिम सलामी दी और पुष्पांजलि अर्पित की।
परिवार और मौजूद जनसमूह की आंखें नम थीं। माता-पिता अपने बेटे की पार्थिव देह से लिपटकर बिलख पड़े। सुरक्षा कारणों से उन्हें अंतिम बार बेटे का चेहरा भी नहीं दिखाया गया।
राजवीर सिंह ने सेना में 14 वर्षों तक सेवा दी थी और कुछ माह पहले ही सेवानिवृत्त होकर निजी सेवा में आए थे। हाल ही में वे केदारनाथ के पास गौरीकुंड क्षेत्र में ड्यूटी पर थे, जहां हेलिकॉप्टर क्रैश में उनका निधन हो गया।
उनकी अंतिम यात्रा में ‘राजवीर सिंह अमर रहें’ के नारों से माहौल गूंज उठा। अंतिम संस्कार में केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विधायक बालमुकुंद आचार्य सहित कई सैन्य और राजनीतिक अधिकारी मौजूद रहे।
राजवीर सिंह अपने पीछे पत्नी दीपिका और चार माह के जुड़वां मासूम बच्चों को छोड़ गए हैं।