.png)
नई मिसालें: दो बच्चों की मां मारिया बनीं क्वींस क्लब चैंपियन, डुप्लांटिस ने फिर रचा विश्व रिकॉर्ड
टेनिस और एथलेटिक्स की दुनिया में रविवार को इतिहास रच दिया गया। 37 वर्षीय जर्मन खिलाड़ी तात्याना मारिया, जो दो बच्चों की मां हैं, ने क्वींस क्लब टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीतकर दुनिया को प्रेरणा दी। वहीं, स्वीडन के पोल वॉल्ट सुपरस्टार मोंडो डुप्लांटिस ने एक बार फिर अपने ही विश्व रिकॉर्ड को तोड़कर नया इतिहास रच दिया। मारिया का जादुई सफर
क्वालिफायर के तौर पर टूर्नामेंट में उतरीं मारिया ने फाइनल में अमेरिका की अमांडा एनिसिमोवा को 6-3, 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
सेमीफाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन मेडिसन कीज को मात दी, जबकि क्वार्टर फाइनल में पूर्व विंबलडन विजेता एलीना रिबाकीना और तीसरे दौर में छठी वरीय कैरोलिन मुचोवा को हराया।
मारिया बीते पांच वर्षों में खिताब जीतने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनी हैं। इससे पहले सेरेना विलियम्स ने 2020 में 38 वर्ष की उम्र में ऑकलैंड क्लासिक जीता था।
खेल के प्रति अपने जुनून को व्यक्त करते हुए मारिया ने कहा, “मैं इस खेल से प्यार करती हूं और इन्हीं लम्हों के लिए जीती हूं।”
डुप्लांटिस का एक और उड़ान
स्टॉकहोम डायमंड लीग में घरेलू दर्शकों के सामने मोंडो डुप्लांटिस ने 6.28 मीटर की ऊंचाई पार कर पोल वॉल्ट में नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया। यह उनका 12वां व्यक्तिगत विश्व रिकॉर्ड है।
25 वर्षीय डुप्लांटिस ने इस साल फरवरी में बनाए गए अपने ही रिकॉर्ड (6.27 मीटर) को पीछे छोड़ा। खास बात यह रही कि उन्होंने यह कीर्तिमान 1912 के ओलंपिक स्टेडियम में स्थापित किया – जो उनके लिए बेहद भावनात्मक क्षण था।