.png)
नई कूटनीतिक पहल: जयशंकर की मध्य पूर्व में शांति बहाली की कोशिश, यूएई और आर्मेनिया से संवाद
पश्चिम एशिया में जारी तनाव के बीच भारत ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए क्षेत्र में शांति कायम करने की कूटनीतिक पहल की है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात और आर्मेनिया के विदेश मंत्रियों से टेलीफोन पर बात कर हालात की समीक्षा की और संयम बरतने की अपील की।
जयशंकर ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि उन्होंने यूएई के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान से पश्चिम एशिया की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय स्थिरता के लिए कूटनीति के महत्व को रेखांकित किया और भविष्य में संपर्क बनाए रखने पर सहमति जताई।
इसके अलावा, विदेश मंत्री ने आर्मेनिया के विदेश मंत्री अरारात मिर्जोयान से भी बात की। बातचीत में क्षेत्रीय हालात के साथ-साथ द्विपक्षीय सहयोग पर भी चर्चा हुई।
भारत ने इस्राइल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष पर चिंता जताई है। हाल ही में इस्राइल द्वारा ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर हवाई हमलों और उसके जवाब में ईरान की मिसाइल कार्रवाई ने स्थिति को और संवेदनशील बना दिया है। भारत ने दोनों पक्षों से शांति और संयम बरतने की अपील की है।
इससे पहले शुक्रवार को जयशंकर ने इस्राइल के विदेश मंत्री गिदोन सार और ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अरगची से भी बातचीत की थी। भारत लगातार क्षेत्रीय तनाव को कम करने के लिए कूटनीतिक प्रयासों में जुटा है और वैश्विक स्थिरता बनाए रखने में अपनी भूमिका निभा रहा है।