.png)
जुनैद खान ने आमिर खान की भूमिकाएं निभाने से किया इनकार, बोले- तुलना से बचना ही बेहतर
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में अपने करियर और पिता से तुलना को लेकर बेबाक बयान दिया है। फिल्म 'महाराज' से एक्टिंग डेब्यू कर चुके जुनैद ने स्पष्ट किया है कि वे आमिर खान की किसी भी चर्चित भूमिका को परदे पर दोहराना नहीं चाहेंगे।
जुनैद का मानना है कि पहले से लोकप्रिय किरदारों के साथ छेड़छाड़ करने की कोई ज़रूरत नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं पापा की कोई भी भूमिका नहीं निभाना चाहूंगा। बहुत सारी तुलनाएं होंगी और जो पहले से मौजूद है, उसके साथ खिलवाड़ क्यों करना?”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि फिल्मों में कद-काठी भी मायने रखती है और उनकी हाइट उनके पिता से कहीं ज्यादा है, जिससे दृश्यात्मक सामंजस्य बिगड़ सकता है।
फिल्मी परिवार से मिलने वाले फायदों को स्वीकार करते हुए जुनैद ने कहा, “हां, मुझे कुछ विशेषाधिकार मिले हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि मेरी पहचान मेरी मेहनत और प्रतिभा के दम पर बने।”
जुनैद ने यह भी खुलासा किया कि पिता आमिर खान ने ‘महाराज’ की स्क्रिप्ट को पसंद किया था, लेकिन करियर की शुरुआत में ऐसी फिल्म करने को लेकर उन्होंने सिर्फ सुझाव दिया था, दबाव नहीं।
प्रमुख बातें:
जुनैद खान ने ‘महाराज’ और ‘लवयापा’ से की करियर की शुरुआत
आमिर खान की भूमिकाएं नहीं निभाना चाहते जुनैद
बोले: तुलना कठिनाई पैदा करेगी, अपनी अलग पहचान बनाना चाहता हूं
फिल्मी पृष्ठभूमि के फायदे स्वीकारे, लेकिन मेहनत पर विश्वास
जुनैद की यह ईमानदारी और दृष्टिकोण दर्शाता है कि वे फिल्म इंडस्ट्री में खुद की एक अलग पहचान बनाने को लेकर गंभीर हैं। आने वाले समय में उनकी आगामी फिल्मों पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।