News Image

तेंदुलकर मास्टर्स की धमाकेदार जीत, अगस्त्य वर्मा ‘फाइटर ऑफ द मैच’   

महेश्वर इंटर कॉलेज के मैदान पर 13 जून को अलीगढ़ क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित मेमोरियल अंडर-14 चैलेंजर ट्रॉफी में तेंदुलकर मास्टर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए धोनी फाइटर्स को एकतरफा मुकाबले में हराया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए तेंदुलकर मास्टर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

मोनू यादव ने 31 गेंदों पर 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से तूफानी 77 रन बनाए।

आकाश कुमार ने 47, पीयूष यादव ने 39 और राम गुप्ता ने 26 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं।

गेंदबाजी में

अगम गौड़ और अगस्त्य वर्मा ने 2-2 विकेट लिए।

उदय माहौर, राघव वार्ष्णेय और अंश गुप्ता को 1-1 विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी धोनी फाइटर्स की टीम मात्र 8 ओवर में 41 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम के 6 बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

गेंदबाजी में कहर बरपाते हुए

तनिश कनौजिया ने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 6 विकेट चटकाए।

मोनू यादव ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट झटके।

अगस्त्य वर्मा को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘फाइटर ऑफ द मैच’ चुना गया।

मैच में दिव्य चतुर्वेदी और विष्णु बघेल ने अंपायरिंग की, कृष्णा गोयल ने स्कोरिंग और अजय शर्मा ने कमेंट्री की।
इस अवसर पर राहुल वार्ष्णेय, नरेश कुमार, अजीम खान, अंकित माहेश्वरी, विशाल सक्सेना सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।