News Image

जुबिलैंट समूह की बड़ी डील: 1800 करोड़ के शेयर बेचे, जानें किस रेट पर हुआ सौदा और कौन बने खरीदार

नोएडा स्थित जुबिलैंट समूह ने शुक्रवार को शेयर बाजार में एक बड़ी वित्तीय हलचल मचाई। समूह के प्रमोटर्स ने जुबिलैंट फूडवर्क्स, जुबिलैंट इंग्रेविया और जुबिलैंट फार्मोवा के कुल 1801 करोड़ रुपये के शेयर अलग-अलग सौदों के ज़रिए बेच दिए।

एनएसई पर उपलब्ध ब्लॉक डील डेटा के मुताबिक, जुबिलैंट फूडवर्क्स लिमिटेड (JFL) में प्रमोटर एंटिटी जुबिलैंट कंज्यूमर ने 1.06 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे, जो कंपनी की 1.61% हिस्सेदारी के बराबर है।

वहीं, जुबिलैंट इंग्रेविया में प्रमोटर फर्म्स—जुबिलैंट एनप्रो, निकिता रिसोर्सेज और श्याम सुंदर भार्टिया फैमिली ट्रस्ट—ने मिलकर 98.65 लाख शेयर यानी करीब 6.2% हिस्सेदारी बाजार में उतार दी।

इन सौदों के जरिए जुबिलैंट समूह ने लिक्विडिटी मैनेजमेंट और कॉर्पोरेट पुनर्गठन की दिशा में कदम बढ़ाया है।

हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इन शेयरों को किस निवेशक या संस्थान ने खरीदा है। सौदे की कीमत के बारे में बाजार के जानकारों का अनुमान है कि यह डिस्काउंट प्राइसिंग पर हुई होगी, ताकि डील तुरंत पूरी की जा सके।

इन सौदों के बाद जुबिलैंट समूह की होल्डिंग्स में कमी आई है, लेकिन कंपनियों के संचालन या प्रबंधन पर इसका कोई असर पड़ने की संभावना नहीं जताई गई है।