.png)
उर्फी बनाम अपूर्वा: 'द ट्रेटर्स' में बहनों से बनी दुश्मन, अब सोशल मीडिया पर भी जंग
करण जौहर का रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ अब न सिर्फ थ्रिल और गेमप्ले के लिए, बल्कि हाई-वोल्टेज पर्सनल ड्रामे के लिए भी चर्चा में है। शो की दो कंटेस्टेंट्स – उर्फी जावेद और अपूर्वा मुखीजा के बीच अब ‘सिस्टर कोड’ की जगह ‘ओपन वॉर’ ने ले ली है।
शुरुआती एपिसोड्स में दोनों के बीच दोस्ताना बॉन्ड देखा गया था, लेकिन हाल के टास्क के बाद रिश्ता उलझनों में बदल गया। टास्क के बाद भावुक हुईं अपूर्वा जब अपनी मां को याद कर रोने लगीं, तब उर्फी ने हालचाल पूछा, लेकिन अपूर्वा ने उन्हें ‘स्पेस’ देने को कहा। यही बात उर्फी को बुरी लग गई और उन्होंने इसे निजी अपमान माना।
बाद में उर्फी ने जन्नत जुबैर और अन्य कंटेस्टेंट्स से कहा,
"वो मेरे लेवल की नहीं है। मैं ऐसे बिहेवियर को पसंद नहीं करती।"
इस पर अपूर्वा भी चुप नहीं रहीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा –
"हमें मानना पड़ेगा, हम एक ही लेवल पर नहीं हैं।"
जवाब में उर्फी ने उन्हें ‘बत्तमीज’ कहकर इंस्टा स्टोरी में हमला बोला।
उर्फी ने यह भी साफ कहा कि वो अब अपूर्वा से कोई दोस्ती नहीं चाहतीं।
"मैं सीनियर हूं, और मुझे आदर की उम्मीद है। जो झल्ला कर बात करता है, उससे मैं दूरी बना लेती हूं।"
शो में अभी कई एपिसोड बाकी हैं, लेकिन यह साफ है कि उर्फी और अपूर्वा के बीच की लड़ाई अब केवल स्क्रीन तक सीमित नहीं रही। सोशल मीडिया भी इस फायरफाइट का नया मैदान बन चुका है