.png)
गहलोत के बदले सुर पर जोगाराम पटेल का तंज: जनता तय करे कौन-सा बयान सही, कौन-सा गलत
राजस्थान के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने जोधपुर प्रवास के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखा हमला बोला। उन्होंने गहलोत के हालिया बयान को लेकर कहा कि गहलोत को स्पष्ट करना चाहिए कि उनके पहले के बयान सही थे या अब के।
सचिन पायलट को लेकर गहलोत की बदली हुई भाषा पर प्रतिक्रिया देते हुए पटेल बोले, “जो बातें उन्होंने पहले कही थीं, उन्हें दोहराना भी मेरे लिए मुश्किल है। अब वे कह रहे हैं कि हम कभी अलग थे ही नहीं। ऐसे बयानों से व्यक्ति के चरित्र की पहचान होती है।”
पटेल ने यह भी जोड़ा कि गहलोत को यह तय करना चाहिए कि उनका कौन-सा स्टेटमेंट गलत था—पहले वाला या अब वाला। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता खुद इस पर फैसला करेगी।
विपक्ष की एकता पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस आंतरिक कलह से जूझ रही है। चाहे विधानसभा फ्लोर का मामला हो या प्रदेश अध्यक्ष को लेकर खींचतान—इनकी एकता सिर्फ दिखावे की है, मन से नहीं।
एसआई भर्ती और आरएएस परीक्षा पर बोलते हुए उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार कर न्यायसंगत निर्णय लेगी।