.png)
ट्रंप की ईरान को दो टूक चेतावनी: 'यह आखिरी मौका है, वरना तबाही तय'
ईरान-इस्राइल संघर्ष के बीच अमेरिका ने दिखाई सख्ती।
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को दो टूक चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर ईरान जल्द से जल्द परमाणु समझौते पर सहमत नहीं हुआ और अपना परमाणु कार्यक्रम नहीं रोका, तो उसके पास कुछ भी नहीं बचेगा। ट्रंप ने ईरान को "दूसरा मौका" बताते हुए कहा कि यह उसके लिए आखिरी अवसर है संघर्ष को और गहराने से रोकने का।
इस्राइल पहले ही ईरान के परमाणु केंद्रों और बैलिस्टिक मिसाइल निर्माण स्थलों पर हमला कर चुका है। ट्रंप ने स्वीकार किया कि इस्राइल ने यह हमले अमेरिकी हथियारों से किए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका के पास दुनिया के सबसे खतरनाक हथियार हैं और इस्राइल जानता है कि उनका इस्तेमाल कैसे करना है।
वहीं, व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि अमेरिका का हमलों में प्रत्यक्ष तौर पर कोई हाथ नहीं है, लेकिन वॉशिंगटन ने पश्चिम एशिया में अपनी सैन्य मौजूदगी बढ़ा दी है। अमेरिकी नौसेना का विध्वंसक पोत यूएसएस थॉमस हडनर भूमध्यसागर की ओर भेजा गया है, जबकि एक अन्य डेस्ट्रॉयर भी क्षेत्र में तैनात होने वाला है।
ईरान और इस्राइल के बीच बढ़ते तनाव के बीच यह अमेरिकी सैन्य गतिविधि वैश्विक संकट को और गहरा सकती है।