News Image

📰 आज की टॉप 10 बड़ी खबरें – 13 जून 2025

1️⃣ ⚔️ इजरायली प्रधानमंत्री बोले - "ईरान के साथ पूर्ण युद्ध को तैयार"
इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ईरान के खिलाफ युद्ध की पूरी तैयारी की घोषणा की।

 

2️⃣ 🛑 इजरायली हमला 'युद्ध की घोषणा': ईरान ने UN को भेजा पत्र
ईरानी विदेश मंत्री अराघची ने संयुक्त राष्ट्र को पत्र भेजकर इजरायली कार्रवाई को 'युद्ध की घोषणा' बताया।

 

3️⃣ 🛫 ईरान के सभी हवाई अड्डों पर उड़ानें निलंबित
इजरायली हमले के बाद ईरान में सभी उड़ानों पर रोक, अगली सूचना तक उड़ानें रद्द।

 

4️⃣ 💥 इजरायली हमले में ईरानी जनरल और परमाणु वैज्ञानिक मारे गए
रिवोल्यूशनरी गार्ड्स प्रमुख हुसैन सलामी और चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी की मौत।

 

5️⃣ 🚨 तेहरान में धमाकों से दहशत, ऑपरेशन 'Strength of a Lion' शुरू
इजरायल ने ईरान पर बड़े सैन्य ऑपरेशन की शुरुआत कर दी है।

 

6️⃣ 🆘 अहमदाबाद विमान हादसा: 241 यात्रियों की मौत, ब्लैक बॉक्स लापता
242 यात्रियों वाले विमान में 241 की मौत, ब्लैक बॉक्स की तलाश जारी।

 

7️⃣ 🧪 UN न्यूक्लियर चीफ नातान्ज जाएंगे हालात का आकलन करने
इजरायली हमले के बाद ईरान के परमाणु ठिकानों की समीक्षा के लिए रवाना होंगे।

 

8️⃣ 🏥 इजरायल में अंडरग्राउंड हॉस्पिटल वार्ड तैयार, देशभर में इमरजेंसी लागू
हमले के खतरे को देखते हुए इजरायल में विशेष स्वास्थ्य इंतजाम और हाई अलर्ट।

 

9️⃣ 🩸 सेना के 300 जवानों ने अहमदाबाद हादसे के घायलों के लिए रक्तदान किया
मानवीय सहायता में भारतीय सेना आगे, तेजी से चल रहा राहत कार्य।

 

🔟 🕊️ चीन, सऊदी और जॉर्डन ने इजरायल-ईरान संघर्ष पर जताई चिंता
अंतरराष्ट्रीय समुदाय से शांति की अपील, जॉर्डन ने ईरानी ड्रोन इंटरसेप्ट किए।