News Image

नवजोत सिद्धू का बड़ा खुलासा: ‘कपिल शर्मा का कॉमेडी शो मेरी सिफारिश पर ही मिला था’

कॉमेडी की दुनिया में एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू की गूंज सुनाई देगी। नेटफ्लिक्स पर 21 जून से शुरू हो रहे ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो सीजन 3’ में सिद्धू खास मेहमान के रूप में नजर आएंगे। शो में अपनी हाजिरजवाबी और ठहाकों से लोगों का मनोरंजन करने वाले सिद्धू ने हाल ही में अपने व्लॉग में एक चौंकाने वाला किस्सा साझा किया।

कपिल ने कहा था- पाजी, अगर आप हां कह दें तो चैनल शो देगा

सिद्धू ने बताया कि कपिल शर्मा का पहला सोलो कॉमेडी शो उन्हीं की वजह से बना। सिद्धू ने कहा, “कपिल मेरे पास आया और बोला – पाजी, अगर आप शो में मेरे साथ होंगे, तो चैनल मुझे सोलो शो देगा। मैंने उसकी बात मानी और चैनल से बात की। बात बन गई और वो शो बन गया।”

‘लाफ्टर चैलेंज’ से पहचान, लेकिन...

सिद्धू ने कपिल के संघर्षों को याद करते हुए कहा, “कपिल ने 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' और 'कॉमेडी सर्कस' से नाम तो कमाया, लेकिन असली पहचान तब मिली जब उसे खुद का शो मिला। जब उसे सहारे की जरूरत थी, तब मैंने उसका साथ दिया।”

सीजन 3 में साथ होंगे सिद्धू और अर्चना

इस बार ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह दोनों नजर आएंगे। शो में पुराने ठहाकों की गूंज और नए किस्सों की मस्ती दर्शकों को फिर से गुदगुदाएगी।