.png)
अहमदाबाद विमान हादसा: पीएम मोदी पहुंचे स्थल, एटीएस ने डीवीआर किया जब्त, विदेश मंत्रियों से संपर्क में भारत
अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटनास्थल का दौरा किया और घायलों का हालचाल जाना। हादसा मेघाणीनगर इलाके में एयरपोर्ट के पास हुआ, जहां 242 यात्रियों को लेकर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश हो गई।
पीएम मोदी ने कहा, "दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों की समीक्षा की। इस त्रासदी में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है कि सभी प्रभावितों को हरसंभव सहायता मिल सके।"
इस बीच गुजरात एटीएस ने मलबे से एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) बरामद किया है, जो हादसे के कारणों की जांच में महत्वपूर्ण सुराग दे सकता है। एटीएस अधिकारियों ने बताया कि एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम जल्द ही मौके पर पहुंचकर DVR का विश्लेषण करेगी।
दूसरी ओर, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बताया कि उन्होंने इस हादसे को लेकर ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी, पुर्तगाल के विदेश मंत्री पाउलो रेंजेल और कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद से बातचीत की है। सभी ने इस कठिन समय में भारत के साथ एकजुटता जताई है।