News Image

किशनगढ़ में क्लोरीन गैस रिसाव, तुरंत एक्शन से हादसा टला, एक किलोमीटर क्षेत्र में रोकी गई आवाजाही 

किशनगढ़ में क्लोरीन गैस रिसाव, तुरंत एक्शन से हादसा टला, एक किलोमीटर क्षेत्र में रोकी गई आवाजाही    कल देर शाम किशनगढ़ थाना क्षेत्र के मसानिया पंप स्टेशन पर पानी में क्लोरीन गैस मिलाने के दौरान वॉल्व में लीकेज बढ़ने से गैस रिसाव हो गया, जिससे आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन की तत्परता से स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया गया।  किशनगढ़ थाना क्षेत्र के मसानिया पंप स्टेशन पर देर शाम एक बड़ी घटना घटित हुई, जब क्लोरीन गैस के सिलेंडर से अचानक रिसाव शुरू हो गया। यह गैस रिसाव तब हुआ जब गैस को पानी में मिलाने के दौरान वॉल्व में लीकेज बढ़ गया, जिससे गैस तेजी से फैलने लगी। इस गैस के प्रभाव से आसपास के क्षेत्र के लोगों में सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी समस्याएं उत्पन्न हो गईं।