News Image

जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने किया पुष्कर चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण

 

अजमेर, 12 जून। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुष्कर का गुरूवार को जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। उपखण्ड अधिकारी श्री गौरव मित्तल भी निरीक्षण के समय साथ रहे।

जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. गणपत राजपुरी ने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं से अवगत कराया। इस दौरान व्यवस्थाएं सन्तोषप्रद पाई गई। सहकारी दवा भण्डार में माध्यम से समस्त आवश्यक दवाएं उपलब्ध रखने के लिए कहा। चिकित्सालय में राजीविका स्वयं सहायता समूह के माध्यम से चलाए जा रहे स्टॉल का भी निरीक्षण किया। स्टॉल पर सूचीबद्ध सामग्री ही बेचने के लिए पाबन्द किया गया। यहां विक्रय की जाने वाले खाद्य पदार्थ स्वास्थ्यवर्धक होनी चाहिए।

उन्होंने ड्रेसिंग तथा इन्जेक्शन कक्ष का निरीक्षण कर उपचार की जानकारी ली। साथ ही मरीजों के साथ वार्तालाप भी किया। चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं को मरीज को केन्द्र में रखकर संचालित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना से प्रत्येक व्यक्ति लाभान्वित होने चाहिए। मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना में चिकित्सालय के लिए निर्धारित समस्त जांचे समय पर हो।

उन्होंने कहा कि राजस्थान मेडीकेयर रीलीफ सोसायटी के लिए अधिकतम पैकेज बुक करने का प्रयास करें। वर्तमान में गर्मी के मौसम को देखते हुए आरक्षित वार्ड में सभी सुविधा हो। यहां कूलर आदि कार्यशील रहने चाहिए। मौसमी बिमारियों के लिए आवश्यक उपचार मरीज को तुरन्त उपलब्ध हो। सभी प्रकार की दवाएं पर्याप्त मात्रा में होनी चाहिए।