
श्री देवेन्द्र दीक्षित, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह का निरीक्षण कर जांची व्यवस्थाएं।
।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 12.06.2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र दीक्षित द्वारा राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह सवाई माधोपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुल 13 बाल अपचारी उपस्थित रहे।
श्री देवेन्द्र दीक्षित द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में निरूद्ध बाल अपचारियों के अध्ययन, उनको मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं, शौचालय एवं स्नानघर की साफ-सफाई आदि के जानकारी ली गई। इस दौरान उन्होंने रसोईघर सहित लाईब्रेरी का भी निरीक्षण किया। श्री देवेन्द्र दीक्षित द्वारा बाल अपचारियों को अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिये अपराधों से दूर रहने के लिये प्रेरित किया गया। राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह के अधीक्षक विमलेश कुमार को बाल अपचारियों के सुधार हेतु कार्य करने एवं उनके स्किल डवलपमेन्ट पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। साथ ही बाल अपचारियों को रचनात्मक एवं उपयोगी किताबें उपलब्ध करवाने के संबंध में निर्देश दिए, श्री देवेन्द्र दीक्षित ने बताया कि इससे बाल अपचारियों में पढ़ने और सोचने की क्षमता का विकास होगा एवं बाल अपचारियों के सुधार में मदद मिलेगी। इस दौरान श्री देवेन्द्र दीक्षित द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में निरूद्ध बाल अपचारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ की गई। सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह की साफ-सफाई व्यवस्था एवं उनको मिल रही सुविधाओं के प्रति बाल अपचारियों द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। श्री देवेन्द्र दीक्षित द्वारा सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह की व्यवस्थाओं एवं सुधारात्मक प्रयासों की सराहना की गई तथा उसे और भी बेहतर करने की दिशा में सुझाव दिए गए।
इस दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समीक्षा गौतम, प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड अंकिता सिंहल, काउंसलर गिर्राज प्रसाद शर्मा, न्यायमित्र नंदकिशोर बैरवा एवं तपेश जैन आदि उपस्थित रहे।