
PM मोदी की कनाडा यात्रा से पहले बड़ा खुलासा: खालिस्तानी-ड्रग गठजोड़ का पर्दाफाश, 479 किलो कोकीन जब्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कनाडा यात्रा से पहले, कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है।
कनाडा की पुलिस ने 'प्रोजेक्ट पेलिकन' नामक विशेष अभियान के तहत खालिस्तान समर्थक ड्रग और आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह से 479 किलो कोकीन जब्त की गई है, जिसकी कीमत लगभग 47.9 मिलियन डॉलर यानी करीब 400 करोड़ रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने इस नेटवर्क से जुड़े भारतीय मूल के 7 लोगों समेत कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं — सजगित योगेंद्रराजा, मनप्रीत सिंह, अरविंदर पोवार, करमजीत सिंह, गुरतेज सिंह, सरताज सिंह, शिव ओंकार सिंह और दो अन्य विदेशी नागरिक।
सूत्रों के मुताबिक, इस गिरोह का संबंध मेक्सिकन ड्रग कार्टेल और अमेरिका के ड्रग वितरकों से था। ड्रग्स से मिलने वाला पैसा भारत विरोधी गतिविधियों जैसे जनमत संग्रह, हथियारों की खरीद और विरोध प्रदर्शन में इस्तेमाल किया जाता था।
खुफिया एजेंसियों को शक है कि इस नेटवर्क को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का समर्थन प्राप्त है।
यह कार्रवाई ऐसे वक्त में हुई है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही कनाडा के कनानास्किस शहर में होने वाले G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले हैं।
कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने पीएम मोदी को शिखर सम्मेलन में भाग लेने का निमंत्रण दिया है। पीएम मोदी ने भी उन्हें उनकी चुनावी जीत पर बधाई देते हुए द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की बात कही।