
स्व. राजेष पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर अजमेर सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने डॉ. सुनील लारा के नेतृत्व में ग्राम भडाना पहंुचकर दी श्रृद्वांजली
स्व. राजेष पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर अजमेर सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने डॉ. सुनील लारा के नेतृत्व में ग्राम भडाना पहंुचकर दी श्रृद्वांजली
आज दिनांक 11 जून 2025 को स्वर्गीय राजेश पायलट जी की 25वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में दौसा जिले के भड़ाना में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ सुनील लारा के नेतृत्व में दक्षिण विधानसभा से सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने पुण्यतिथि में श्रद्धांजलि अर्पित की।
लारा ने बताया की राजेश पायलट जी की सोच यह थी कि जब तक ग़रीब किसान मजदूर का बेटा पढ़ लिख कर देश के उन उच्च पदों की कुर्सियों पर नहीं बैठेगा जहाँ से देश की नीतियाँ बनती है तब तक इस देश का भला संभव नहीं है।
राजेश पायलट जी ने हमेशा किसान गरीब मजदूर खेतों में काम किया दूरसंचार की क्रांति को लाने में उनका भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा और विपरीत परिस्थितियों में भी कभी समझौता नहीं करना भी राजेश पायलट जी नहीं सिखाया है और ऐसे नेता को हम बार-बार शत-शत नमन करते हैं और सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
भड़ाना गांव में श्रद्धांजलि देने वालों में एन.एस. यूं.आई के छात्र नेता अंकित घारू, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष पवन ओड, विक्रम राठौर, रतन गोठवाल, हरीश कुमार, सुरेंद्र जॉनी, ललित कुमार, आकाश शर्मा, विकास कुमार, विनोद वर्मा, प्रवीण सैनी, मनीष शर्मा, दुर्गा प्रसाद, बंसी राजोरिया, निखिल राजोरिया, दुर्गेश मिश्रा, सौरभ राजपूत, राहुल मिश्रा, हार्दिक वर्मा आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।