News Image

कैटरीना कैफ बनीं मालदीव्स की नई ब्रांड एंबेसडर: क्या भारतीय पर्यटकों की वापसी संभव है?

कैटरीना कैफ को मिला मालदीव्स का बड़ा जिम्मा
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और फैशन आइकन कैटरीना कैफ को मालदीव्स टूरिज्म ने अपना नया ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। यह कदम ऐसे वक्त में उठाया गया है जब मालदीव्स पर्यटन उद्योग भारतीय पर्यटकों का विश्वास फिर से जीतने की कोशिश कर रहा है।

MMPRC की नई रणनीति
मालदीव्स मार्केटिंग एंड पब्लिक रिलेशंस कॉरपोरेशन (MMPRC) ने कैटरीना के साथ साझेदारी कर 'समर सेल कैंपेन' लॉन्च किया है, जिसमें दुनिया भर के यात्रियों को आकर्षित करने के लिए विशेष छूट और ऑफर दिए जा रहे हैं।

विजिट मालदीव्स का बयान
विजिट मालदीव्स के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इस खबर की पुष्टि की गई। पोस्ट में कहा गया कि कैटरीना की ग्लोबल अपील और सकारात्मक छवि उन्हें इस अभियान का आदर्श चेहरा बनाती है। MMPRC के CEO इब्राहिम शियूरे ने बताया कि कैटरीना की ऊर्जा और प्रभावशाली व्यक्तित्व से मालदीव्स की ब्रांड वैल्यू को मजबूती मिलेगी।

भारतीयों को फिर से जोड़ने की कोशिश
जनवरी 2024 की उस विवादित घटना के बाद जब मालदीव्स के कुछ मंत्रियों ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं, #BoycottMaldives ट्रेंड करने लगा था। कई भारतीयों ने अपनी यात्राएं रद्द कर दी थीं। इस झटके से उबरने और भारतीय पर्यटकों को दोबारा जोड़ने के लिए कैटरीना जैसे लोकप्रिय चेहरों का सहारा लिया जा रहा है।

क्या फिर लौटेंगे भारतीय पर्यटक?
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या कैटरीना कैफ की इस नई भूमिका से भारतीय पर्यटक फिर से मालदीव्स का रुख करेंगे? यह कहना जल्दबाज़ी होगी, लेकिन यह स्पष्ट है कि मालदीव्स अपने पुराने संबंधों को फिर से मजबूत करने के लिए गंभीर प्रयास कर रहा है।

विशेष ऑफर्स और वैश्विक प्रचार
'समर सेल' के तहत मालदीव्स के लक्ज़री रिसॉर्ट्स और फैमिली फ्रेंडली होटलों पर खास ऑफर्स उपलब्ध हैं। भारत के साथ-साथ यूके, रूस, जर्मनी और स्विट्ज़रलैंड जैसे देशों में यह अभियान जोर पकड़ रहा है।