
जमीनी कार्यकर्ता को ही वार्ड पार्षद का टिकट मिलेगा- डॉ. द्रोपदी कोली
जमीनी कार्यकर्ता को ही वार्ड पार्षद का टिकट मिलेगा- डॉ. द्रोपदी कोली
अजमेर 09 जून - अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक अ व ब्लॉक ब की संयुक्त मिटिंग आयोजित की गई जिसमें मण्डल अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष की ली गई। आगामी नगर निगम चुनाव को मध्यनजर रखते हुए अजमेर दक्षिण विधानसभा कांग्रेस प्रत्याक्षी ने हासी बाई धर्मषाला आषागंज में स्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अ व ब की मिटिंग ली गई जिसमें डॉ. द्रोपदी कोली ने अपने उद्बोधन में सभी वार्ड अध्यक्ष व मण्डल अध्यक्षों को निर्देष दिये है कि आगामी नगर निगम चुनाव में अपने-अपने वार्ड में जो जमीनी कार्य कांग्रेस पार्टी के लिए कर रहा है उनसे ही कांग्रेस का टिकट देकर अजमेर नगर निगम में बोर्ड बनाया जाये ऐसी मुहिम शुरू कर दी है। मिटिंग में इस मौके पर पी.सी.सी. सचिव रष्मि हिगोंरानी, डी.सी.सी. महासचिव विजय नागौरा ने कहा कि आने वाले नगर निगम चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर मेहनत करनी पडेगी और किसी भी कार्यकर्ता को पार्टी कांग्र्रेस पार्षद का टिकट देती है उसके लिए पूरी निष्ठा व ईमानदारी से विजयी बनाने के लिए मेहनत करे और कांग्रेस को अजमेर में मजबूत बनाये। ब्लॉक अध्यक्ष चन्दन सिंह ने कहा कि अजमेर शहर में नगर निगम में 25 से 30 वर्षो से नगर निगम में बोर्ड नहीं बना पाई है जिसमें पूर्व में देखने को मिला है जो जमीनी कार्यकर्ता ने मेहनत की है उसे टिकट ना देकर हवाई टिकिट दे दिया जाता है जिससे मेहनत करने वाला कार्यकर्ता निराष हो जाता है और पार्टी को हारने का सामना करना पड़ता है। हम सब मिलकर मेहनत करके सक्षम व ईमानदार कार्यकर्ता को टिकट देवे ताकि कांग्रेस का बोर्ड बन सके। ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मी धौलखेड़िया ने कहा कि आने वाला नगर निगम का चुनाव हमारे सबके लिए बहुत बड़ा चैलेन्ज है, नगर निगम में 30 वर्षो से भाजपा को जो किला बना हुआ है उसे ढहाने में हमे कढ़ी मेहनत करनी पड़ेगी। निष्ठावान व ईमानदार कार्यकर्ता को टिकट देकर हम सबको उसे जिताने व विजयी बनाने में बहुत मेहनत करनी पड़ेगी और घर-घर जाकर लोगो को भाजपा की नाकामियों के बताना होगा और जनता के साथ धोखा करके जो भाजपा बोर्ड बनाती आ रही है उनका सबके सामने पर्दा फाष करना पड़ेगा। और कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो जनता से जुड़े कार्य कराती है तथा जो कहती है वही करती है झूठे वादे नहीं करती है।
मिटिंग में मण्डल अध्यक्ष प्रितपाल सिंह, मनीष सैन, कौषल चित्तौड़िया, राकेष चौहान, धीरज गुर्जर, निखिल टण्डन, रमा मिश्रा ने आगामी नगर निगम चुनावो मेहनत करके कांग्रेस प्रत्याक्षी को जिताना है और निगम में बोर्ड बनाना है का आह्वान किया।
वार्ड अध्यक्ष आनन्द जाजोटर, दिलीप सामरिया, विनोद संवासिया, रवि, रामु, हितेष, ललित वर्मा, अमित शर्मा, कुमोद देवी, बिरदीचन्द जाजोरिया, वेद प्रकाष, राजकुमार बाकोलिया, लालजी, लेखराज, रिक्की जोनवाल, पूर्व पार्षद ललित गुर्जर, धर्मीचन्द यादव, हरीष, जातिन गोयल, ब्लॉक संगठन महासचिव गुरूबक्ष लबाना, ईष्वर राजोरिया, नीलम जैन, कवलजीत सेठी, बंजरग सैन, अषोक झाला, तुलसीराम डाबरा, जयप्रकाष तम्बोली, वेदप्रकाष सहित काफी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।