News Image

आईटीआई में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला आयोजित

 

अजमेर, 9 जून। राजकीय आईटीआई माखुपुरा में सोमवार को रोजगार एवं प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेले (पीएमएनएएम) का आयोजन किया गया। संस्थान के उपनिदेशक एवं उपशिक्षुता सलाहकार श्री अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि मेले में कुल 123 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। प्राथमिक स्तर पर 22 अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रतिष्ठानों ने ऑफर दिया। शेष इच्छुक अभ्यर्थियों को सितम्बर 2026 में परीक्षा परिणाम आने के बाद कॉल किया जाएगा। मेले में अजमेर जिले के एचएमटी, श्री अम्बिका केबल, पाटील रेल, अदान गु्रप, तोषनीवाल एवं पालड़ीया फर्नीचर सहित 6 प्रतिष्ठानों ने भाग लिया।