News Image

गाजीपुर से सोनम रघुवंशी गिरफ्तार, राजा हत्याकांड में अब तक पत्नी समेत चार की गिरफ्तारी

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से बड़ी खबर सामने आई है। इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया है। सोनम को गाजीपुर के नंदगंज थाना इलाके से 17 दिन बाद बरामद किया गया।

🎤 बैकग्राउंड:
बता दें कि राजा और सोनम 20 मई को गुवाहाटी के लिए निकले थे और 23 मई को मेघालय के चेरापूंजी इलाके में लापता हो गए थे। इसके बाद से ही मामला रहस्यमय बना हुआ था।

🔍 जांच में खुलासा:
मेघालय पुलिस का दावा है कि सोनम ने ही अपने पति राजा की हत्या करवाई। इस सनसनीखेज हत्याकांड में अब तक सोनम समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से तीन आरोपियों को इंदौर से पकड़ा गया है। एक अन्य हमलावर की तलाश अभी जारी है।

🗣️ पुलिस की कार्रवाई:
गाजीपुर पुलिस ने सोनम को एक ढाबे से बदहवास हालत में पकड़ा और जिला अस्पताल में मेडिकल चेकअप के बाद वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। सोनम फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार कर रही है।

📄 पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा:
राजा की बॉडी पर धारदार हथियार से हमले के कई निशान मिले। शव खाई में फेंका गया था, जिससे उसकी हड्डियां तक टूट गई थीं। हत्या में इस्तेमाल किया गया ‘दाओ’ नामक हथियार भी घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है।

🕵️‍♂️ मामले की टाइमलाइन:

20 मई: राजा-सोनम इंदौर से रवाना

23 मई: चेरापूंजी में आखिरी लोकेशन

24-26 मई: संपर्क टूट गया, परिजन पहुंचे मेघालय

2 जून: राजा का शव खाई से बरामद

अब तक: सोनम समेत 4 गिरफ्तार, 1 फरार

📢 पुलिस का बयान:
मेघालय के डीजीपी ने साफ कहा है – ये कोई हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है, जिसकी साजिश में पत्नी सोनम भी शामिल है।