News Image

गुर्जर महापंचायत में उमड़ी भीड़, सरकार को अल्टीमेटम – मांगे नहीं मानी तो तेज करेंगे आंदोलन

बयाना के पीलूपुरा गांव में गुर्जर महापंचायत, हजारों की भीड़ उमड़ी — सरकार को चेतावनी

राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र स्थित पीलूपुरा गांव में रविवार को गुर्जर समाज की महापंचायत का आयोजन हुआ। भीषण गर्मी के बावजूद महापंचायत में हजारों की संख्या में लोग जुटे। दोपहर 2 बजे तक पंडाल पूरी तरह से खचाखच भर चुका था और चारों ओर भारी जनसैलाब दिखाई दिया।

पंचायत के मद्देनजर बयाना के मुख्य मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रही। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया और वाहनों की गहन जांच की जा रही है।

रेलवे प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है। बयाना जंक्शन स्टेशन प्रबंधक आर.के. मीणा ने बताया कि ट्रैक और आसपास की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि पूर्व में हुए ट्रैक जाम जैसी स्थिति दोबारा न हो।

महापंचायत में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने स्टेट हाईवे पर रूट डायवर्ट किए हैं। बयाना से हिंडौन जाने वाले वाहनों को गणेश मोड़ से कलसाड़ा होते हुए महवा और करौली की ओर भेजा जा रहा है, जबकि करौली से आने वाले वाहनों को धाधरैन गांव से भरतपुर की दिशा में डायवर्ट किया गया है।

महापंचायत में समाज के नेताओं ने कई प्रमुख मांगें रखीं, जिनमें शामिल हैं:

एमबीसी आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करना

सरकारी नौकरियों में 5% आरक्षण का पूर्ण लाभ सुनिश्चित करना

देवनारायण योजना का सही क्रियान्वयन

आंदोलन के दौरान दर्ज पांच मुकदमों की वापसी

आंदोलन में मारे गए लोगों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति

रीट 2018 भर्ती के शेष 372 पदों पर शीघ्र नियुक्ति

नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने समय रहते इन मांगों का समाधान नहीं किया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।