News Image

वंदे गंगा जल संरक्षण महाअभियान

गौशालाओं एवं पशु चिकित्सा संस्थानों में किया गया श्रमदान

    

 

     अजमेर 7 जून। राज्य सरकार द्वारा वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान 5 जून से 20 जून 2025 के अंतर्गत शनिवार 7 जून को जिले की समस्त पात्र गौशालाओं तथा जिले की समस्त पशु चिकित्सा संस्थाओं में स्वच्छता अभियान का आयोजन कर श्रमदान किया गया।

श्री सीता गौशाला पहाड़गंज में संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया तथा गौशाला प्रभारी डॉ. शैलेश तिवारी द्वारा की श्रमदान किया गया। गौशाला में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों से जल संरक्षण अभियान से संबंधित विषय पर विचार विमर्श एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। साथ ही गौशाला में सफाई अभियान की शुरूआत करते हुए संयुक्त निदेशक डॉ.घीया ने बताया कि पशुओं को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक है कि उनका रख-रखाव एवं आवास व्यवस्था भी उचित हो। उन्होंने जल संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि जल है तो कल है यही हमारा संकल्प है।

     इस अवसर पर उपस्थि्त गणमान्य व्यक्तियों से गौसंरक्षण पर जोर देते हुए गौशालाओं में स्वच्छता अभियान की प्रशंसा की। गौशाला प्रबंधक नियमित रूप से गौशालाओं में सफाई व्यवस्था पर ध्यान दें। शहर की अन्य गौशालाओं में पुष्कर गौ आदि पशुशाला में डॉ. दीपक गुप्ता उपनिदेशक बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय, श्री गोपाल कृष्ण गौशाला वरूण सागर रोड में डॉ साकेत पाठक वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, श्री आनन्द गोपाल गौशाला बड़ी नागफणी में डॉ. विक्रम सिंह वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी रामनगर, श्री ज्ञानोदय गौशाला नारेली में डॉ. राकेश गुर्जर पशु चिकित्सा अधिकारी भूडोल ने इस अभियान की शुरूआत की।

     इस अवसर पर श्री सीता गौशाला प्रभारी डॉ. कविता चौहान, डॉ. मुदित नारायण माथुर उपनिदेशक पशुधन विकास डॉ. भोपेन्द्र कटारिया, पशु चिकित्सा अधिकारी व अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उपखण्ड स्तर पर स्थित गौशालाओं में संबंधित उपखण्ड अधिकारी के निर्देशन में गौशालाओं में इस अभियान की शुरूआत की गई। इसमें जल सरक्षण की शपथ दिलाने के साथ वृक्षारोपण किया गया।