
श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन
दिनांक 06.06.2025 जिला परिषद अजमेर। जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा की अध्यक्षता में पंचायत समिति भिनाय के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कार्मिक सहित जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक एवं जनसुनवाई का आयोजन किया गया बैठक में पन्द्रहवे वित आयोग एवं राज्य वित आयोग द्वारा स्वीकृत कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने, जो कार्य प्रारम्भ नही किये गये है उन्हे तत्काल प्रारम्भ कराने, हैण्डपंप/ट्यूबवैल वेधन संबंधी कार्यो को तत्काल ही पूर्ण किया जाकर रिपोर्ट 7 दिवस में प्रस्तुत करने, पेयजल उपलब्धता संबंधी कार्यो में किसी प्रकार की कोताही नही बरती जाने, ग्राम पंचायतों में जो हैण्डपंप/टयूबवैल खराब है उन्हे तत्काल ही ठीक करवाकर रिपोर्ट 7 दिवस में जिला परिषद कार्यालय को प्रस्तुत करने, प्रषासनिक स्वीकृति जारी कार्यो का तकमीना 7 दिवस में प्रस्तुत करने, पूर्णता प्रमाण पत्र में कार्यो की स्थाई षिलापट्ट की जिओ टेग फोटो संलग्न करने, नवीन सामुदायिक स्वच्छता परिसरों हेतु प्रस्ताव तत्काल जिला परिषद कार्यालय को जिन ग्राम पंचायतों द्वारा प्रेषित नही किये गये उसे प्रस्तुत कराने तथा जहां पर गौवंष की संख्या 400 से अधिक हो वहा पर गोबर गैस संयत्र हेतु गऊषााला के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देष प्रदान किये गये।
जनप्रतिनिधियों से चर्चा के बीच ग्राम पंचायत लामगरा, कंराटी, पडांगा, राताकोट, नान्दसी के ग्रामवासियों द्वारा पेयजल की समस्या बताई गई जिसको दुरस्त करने के निर्देष सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ब्लॉक भिनाय को प्रदान किये गये।
ग्राम राताकोट व लामगरा के अन्तर्गत ग्रामो में सीसी रोडो की आवष्यकता ग्रामवासियों द्वारा जाहिर की गई थी जिसे स्वीकृत करने हेतु जिला प्रमुख द्वारा विकास अधिकारी भिनाय को निर्देष प्रदान किये गये।
योजनाओं की समीक्षा में कार्य में कोताही बरतने व निरन्तर कार्यालय में उपस्थित नही रहने के लिये ग्राम विकास अधिकारी लामगरा की षिकायत की गई जिसे गंभीरता से लेते हुये जिला प्रमुख द्वारा विकास अधिकारी भिनाय को संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं अन्य ग्राम विकास अधिकारी को ग्राम पंचायत में लगाने के निर्देष प्रदान किये गये। जिसकी पालना में विकास अधिकारी भिनाय द्वारा अन्य ग्राम विकास अधिकारी के कार्यव्यस्थार्थ आदेष जारी किये गये।
जिला प्रमुख ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैने समान रूप से सभी ग्राम पंचायतों में राज्य वित आयोग, पन्द्रहवें वित आयोग एवं महानरेगा सहित अन्य योजनाओं में लगभग 5-5 करोड़ रूपये स्वीकृत किये है इसके अलावा भी कोई अतिआवष्यक प्रस्ताव हो तो आप अवगत करा सकते है। प्राप्त प्रस्तावों की स्वीकृती जारी करने के निर्देष अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को प्रदान किये गये साथ ही सभी को केन्द्र व राज्य सरकार की ग्रामीण हितैषी योजनाओ का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को पहुंचाने के निर्देष प्रदान किये।