
जिला स्तरीय निगरानी एवं समीक्षा समिति तथा जिला अभिसरण योजना समिति की बैठक आयोजित
अजमेर, 6 जून। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला स्तरीय निगरानी एवं समीक्षा समिति तथा जिला अभिसरण योजना समिति की बैठक शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वन्दना खोरवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित की गई।
विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में विभाग की समस्त योजनाओं की समीक्षा की गई और प्रगति की जानकारी ली गई। बाल विकास परियोजना अधिकारियों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभागीय योजनाओं की निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति और समयबद्ध क्रियान्विती करने के निर्देश दिए गए। बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। इससे बच्चों को बेहतर भविष्य मिल सकेगा। इस बैठक का उद्देश्य विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना और बच्चों के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाना था।