News Image

खरीफ मौसम पूर्व आदान व्यवस्था बैठक आयोजित

 

अजमेर, 6 जून। खरीफ आदान व्यवस्था के लिए कृषि विभाग कार्यालय सभागार में संयुक्त निदेशक श्री संजय तनेजा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी खरीफ में अच्छा मानसून रहने की सम्भावना के चलते जिले में उर्वरक की पर्याप्त आपूर्ति रहनी चाहिए। इसके लिए कम्पनी प्रतिनिधियों एवं थोक उर्वरक विक्रेताओं को पाबंद किया। बैठक मे 33 अधिकारियों निर्माता वितरक एवं आदान विक्रेताओं ने भाग लिया। खरीफ में 19950 एमटी डीएपी, 11340 एमटी यूरिया, 6297 एसएसपी एवं 2142 एमटी एनपीके उर्वरक की आवश्यकता रहेगी। जिले में एमटी यूरिया, 6297 एसएसपी व 2142 एमटी एनपीके, 958 एमटी डीएपी, 3823 एमटी यूरिया, 958 एसएसपी व 1301 एमटी एनपीके उपलब्ध है।

श्री तनेजा ने आदान क्रय करने वाले किसानों को बिल आवश्यक रूप से देने के निर्देश दिए। डीएपी के वैकल्पिक रूप में किसानों को समझाईश कर एनपीके एवं एसएसपी उर्वरक देने पर चर्चा हुई। सभी आदान विक्रेताओं को जिले से बाहर उर्वरक नहीं देने के लिए पाबंद किया। जिले में बीज एवं कीटनाशी की कमी नहीं है। भरपूर मात्रा में बीज कीटनाशी उपलब्ध है। किसानों को आदान के साथ टेगिगं नहीं करने के भी निर्देश दिए गए।

बैठक में एमडीसीसीबी श्री हरिश शिवासिया कॉपरेटिव निरीक्षक श्री कैलाश चौहान केवीएसएस केकडी, सरवाड, अजमेर, किशनगढ़ एवं अरांई के जनरल मैनेजर एवं प्रतिनिधियो उपनिदेशक उद्यान श्री के. पी. सिंह, सहायक निदेशक कृषि मुख्यालय अनुप्रिया यादव सहायक निदेशक श्री सौरभ गर्ग आरएसएससी एवं आईएफएफडीसी एवं इफको के अधिकारियों एवं जिला आदान विक्रेता संघ अजमेर के जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण गोपाल ने बैठक में भाग लिया एवं अपने सुझाव दिए।