News Image

 संविधान, संपूर्ण क्रांति और सियासी बयान: नित्यानंद राय का विपक्ष पर तीखा हमला

जैसे-जैसे बिहार चुनाव नजदीक आ रहा है, राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़ होती जा रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संपूर्ण क्रांति दिवस की वर्षगांठ पर राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।

पटना में गुरुवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि “जिस दिन जयप्रकाश नारायण ने लोकतंत्र की पुनर्स्थापना के लिए आंदोलन का बिगुल फूंका था, उसी दिन कांग्रेस ने आपातकाल थोपकर देश की आत्मा को चोट पहुंचाई थी। आज वही कांग्रेस और राजद फिर एक साथ हैं।”

उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि “जेपी के आंदोलन से निकले नेता सत्ता के लोभ में उसी कांग्रेस की गोद में जा बैठे, जिसके खिलाफ जेपी लड़े थे। लालू यादव ने जेपी के आदर्शों को धोखा दिया, और तेजस्वी भी उसी रास्ते पर चल रहे हैं।”

राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि “राहुल की भाषा आज पाकिस्तान से मेल खा रही है। वह बार-बार ऐसी बातें कह रहे हैं जो हमारे सैनिकों के शौर्य और बलिदान को अपमानित करती हैं। कांग्रेस की नीति हमेशा सरेंडर की रही है, और ये देश इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा।”

राय ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राजद की “कुंडली” एक है—परिवारवाद, भ्रष्टाचार और जातीय उन्माद के इर्द-गिर्द घूमती है। उन्होंने कहा कि जनता इस बार इनकी सच्चाई को पहचानेगी और जवाब देगी।