News Image

वीकेंड धमाका: 'भूल चूक माफ' से लेकर 'छल कपट' तक, थिएटर और OTT पर भरपूर मनोरंजन

जून की छुट्टियों में अगर आप एंटरटेनमेंट की तलाश में हैं, तो ये वीकेंड आपके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं! थिएटर से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक, कई फिल्में और वेब सीरीज़ इस हफ्ते रिलीज हो चुकी हैं और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही हैं।

🔹 भूल चूक माफ
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की दमदार एक्टिंग वाली यह फिल्म अब डबल मजा दे रही है। जहां एक ओर ये अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है, वहीं अब 6 जून से प्राइम वीडियो पर भी स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। एक हल्की-फुल्की कॉमेडी और इमोशन से भरपूर ये फिल्म फैमिली के साथ देखने लायक है।

🔹 छल कपट: द डिसेप्शन
अगर आपको थ्रिल और सस्पेंस पसंद है, तो श्रिया पिलगांवकर की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘छल कपट: द डिसेप्शन’ आपकी लिस्ट में जरूर होनी चाहिए। जी5 पर रिलीज इस सीरीज में वो इंस्पेक्टर देविका का रोल निभा रही हैं, जो एक शादी के दौरान हुई रहस्यमयी हत्या की तह तक जाती है।

🔹 मर्सी फॉर नन
कोरियन थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए ‘मर्सी फॉर नन’ एक परफेक्ट चॉइस है। 6 जून से नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस सीरीज में एक पूर्व गैंगस्टर की कहानी है, जो अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए फिर से अंडरवर्ल्ड की दुनिया में कदम रखता है।