News Image

कटरा से उमर अब्दुल्ला का ऐलान: जम्मू-कश्मीर को जल्द मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को समर्पित किया चिनाब रेलवे पुल, कटरा से श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

जम्मू-कश्मीर की विकास यात्रा ने शुक्रवार को एक ऐतिहासिक मोड़ लिया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल — चिनाब रेल ब्रिज — को राष्ट्र को समर्पित किया। इस बेमिसाल संरचना के साथ ही उन्होंने अंजी पुल का भी उद्घाटन किया और कटरा से श्रीनगर तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कटरा में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रधानमंत्री ने 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण किया।

🛤️ रेल संपर्क से ‘कश्मीर से कन्याकुमारी’ तक का सपना साकार

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, “अब ‘कश्मीर से कन्याकुमारी’ सिर्फ एक नारा नहीं रहा। वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत से देश के दो सिरों को जोड़ने का सपना साकार हुआ है। चिनाब पुल सिर्फ लोहे और सीमेंट का ढांचा नहीं, बल्कि जम्मू-कश्मीर की आकांक्षाओं को जोड़ने का माध्यम है।”

🗣️ उमर अब्दुल्ला का भावुक बयान – “मुझे डिमोशन मिला, लेकिन उम्मीद कायम है”

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस ऐतिहासिक अवसर पर मंच से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “मनोज सिन्हा जी को प्रमोशन मिला है, वो अब उपराज्यपाल हैं। और मुझे डिमोशन मिला है, क्योंकि अब मैं राज्य का नहीं, एक केंद्र शासित प्रदेश का मुख्यमंत्री जैसा हूं। लेकिन माता वैष्णो देवी की कृपा से यह अस्थायी है – बदलाव दूर नहीं।”

🚉 “अंग्रेजों की अधूरी योजना आज पूरी हुई” – उमर अब्दुल्ला

उमर अब्दुल्ला ने कहा, “जिस रेल परियोजना का सपना अंग्रेजों ने देखा था, वह आज मोदी जी की अगुवाई में साकार हो गई है। 1983-84 में जब इसकी नींव रखी गई थी, तब मैं आठवीं कक्षा में था, और आज मेरे बच्चे कॉलेज पास कर चुके हैं। यह ऐतिहासिक परियोजना आज पूरी हुई है क्योंकि बीजेपी सरकार ने इसे राष्ट्रीय महत्त्व की परियोजना घोषित कर विशेष बजट का प्रावधान किया।”

🙏 “मोदी जी के हाथों ही मिलेगा फिर से राज्य का दर्जा”

अपने उद्बोधन के अंत में उमर अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर को पुनः पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा। उन्होंने याद किया कि जब अनंतनाग स्टेशन, बनिहाल सुरंग और कटरा स्टेशन का उद्घाटन हुआ था, तब भी वह प्रधानमंत्री के साथ मंच पर मौजूद थे — और आज भी वही दृश्य दोहराया गया।