News Image

40 लाख रूपए की लागत से वार्ड नं. 55 में किया सामुदायिक भवन के निर्माण का शिलान्यास-भदेल


 

 

अजमेर। 05, जून 2025। अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने गुरूवार को विधायक कोष से शिव मंदिर के पास, जे.पी. नगर, सेक्टर नं. 01, नाका मदार, अजमेर में किया सामुदायिक भवन के निर्माण का शिलान्यास। इस सामुदायिक भवन की लागत 40 लाख रूपए आएगी। उक्त राशि विधायक कोष से जारी की गई है।  

भदेल ने वार्ड नं. 55 के क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र से काफी समय से सामुदायिक भवन की मांग की जा रही थी। निर्माणरत सामुदायिक भवन के आसपास के क्षेत्र में आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों की बस्तियां है। जिनके पास अपने सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम करने हेतु कोई उपर्युक्त स्थान नहीं है। इस सामुदायिक भवन के निर्माण से यहां के क्षेत्रवासियों को अपने बच्चों के विवाह समारोह व अन्य सामाजिक क्रियाकलापों हेतु स्थान उपलब्ध हो सकेगा। सामुदायिक भवन के निर्माण की कार्यवाही एजेंसी अजमेर विकास प्राधिकरण के कार्मिकों/अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उक्त सामुदायिक भवन का कार्य पूर्णगुवत्ता पूर्वक करवाया जावे।

विधायक भदेल ने कहा कि इस क्षेत्र की सभी आवश्यकताओं को प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा करवाया जायेगा। कुछ समय पूर्व इसी क्षेत्र में 01 करोड़ 20 लाख रूपए की लागत से नाली-नालों के निर्माण का शिलान्यास किया गया था। एक वर्ष के भीतर इस क्षेत्र में करीब 15-16 करोड़ के कार्य करवाए जा चुके है। पूर्व में 65 लाख रूपए की लागत से सड़क व पार्को के नवीनीकरण के कार्यों का शिलान्यास किया जा चुका है, जो कार्य प्रगतिरत है। पानी की टंकी बनवाकर इस क्षेत्र में पीने के पानी किल्लत को दूर किया जा चुका है। अन्य कार्यों को भी शीघ्रताशीघ्र करवाया जायेगा। इसी प्रकार अजमेर दक्षिण में विकास कार्य अनवरत कार्य जारी रहेगें।

भदेल ने कहा कि केन्द्र व राज्य में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार के चलते अजमेर दक्षिण में विकास की गंगा बह रही है। डबल इंजन की सरकार द्वारा पानी, बिजली, सड़क, सुरक्षा एवं व्यक्ति की मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। भगवान की दया से समय से पूर्व बारिश हो जाने से अजमेर दक्षिण में पानी की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई। पूरे क्षेत्र में पीने का पानी अरवरत रूप से आ रहा है। इस भीषण गर्मी में भी बिजली की कोई कटौती नहीं की जा रही है। इसी प्रकार व्यक्तियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सरकार द्वारा गंभीरतापूर्वक किए जा रहें। अति संवेदनशील इलाकों पर सरकार की पैनी नजर रहती है।

क्षेत्रवासियों द्वारा विधायक भदेल को धन्यवाद ज्ञापित कर कहा कि हम सब आपके साथ है। इस अवसर पर झलकारी बाई मण्डल अध्यक्ष एवं पार्षद रजनीश चौहान, पूर्व मण्डल अध्यक्ष हेमंत सांखला, शक्ति केन्द्र प्रभारी इन्द्रजीत सिंह चूण्डावत, महामंत्री संदीप माखीजानी, रोहित सोगरा,चेतन माली, सुन्दर सिंह टांक, राहुल खटूमरा,गौरव टांक देवेन्द्र कुमार, भूमि, रेणू शर्मा, वीना भाटिया, किरण, उमेश,मयंक यादव,योगेश महावर, नरेन्द्र, किशन सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।