
776 वरिष्ठ नागरिकों के लिए ६ जून को रवाना होगी पहली एसी तीर्थयात्रा ट्रेन, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिखाएंगे हरी झंडी
जयपुर से रामेश्वरम के लिए वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना की पहली एसी ट्रेन शुक्रवार, 6 जून को रवाना होगी। यह ट्रेन सुबह 11:30 बजे दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से चलेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस मौके पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।
इस ट्रेन में राजस्थान के छह जिलों के 776 वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्री शामिल हैं। इनमें जयपुर और दौसा से 450, सीकर, अलवर और झुंझुनू से 150 तथा भरतपुर से 176 यात्री रामेश्वरम की यात्रा पर जा रहे हैं। भरतपुर जिले के यात्री सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार होंगे।
देवस्थान विभाग ने इस एसी ट्रेन को राजस्थान की धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन विरासत की थीम पर खूबसूरती से सजाया है। ट्रेन के डिब्बों पर राज्य के प्रमुख मंदिर, दुर्ग, लोकनृत्य, त्योहार और अभयारण्यों की झलक देखी जा सकेगी। साथ ही, इस बार गोवा के प्रसिद्ध गिरिजाघरों की भी तस्वीरें शामिल हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए तीर्थस्थलों के संकेतक और सफाई का विशेष इंतजाम किया गया है।
देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि आगामी बजट वर्ष 2025-26 में 50 हजार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा करवाई जाएगी। इसमें से 6 हजार लोग हवाई मार्ग से और 44 हजार एसी ट्रेन के जरिए तीर्थयात्रा करेंगे। योजना जुलाई से शुरू होगी और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल अपडेट कर दिया गया है। इस बार की यात्राओं में त्र्यंबकेश्वर, दश्मेश्वर, गोवा और आगरा जैसे नए तीर्थस्थलों को भी शामिल किया गया है।