News Image

🟢 अरावली को हरा-भरा बनाने की पहल: पीएम मोदी ने शुरू की 'ग्रीन वॉल परियोजना'

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान महावीर वनस्थली पार्क से 'अरावली ग्रीन वॉल परियोजना' की शुरुआत की। इस योजना को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का विस्तार माना जा रहा है।

अरावली पर्वतमाला, जो दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात तक फैली है, अब फिर से हरी-भरी होगी। परियोजना का मकसद – इन क्षेत्रों में हरित पट्टी विकसित कर जल संकट, धूलभरी आंधियों और रेगिस्तान के फैलाव को रोकना है।

पीएम मोदी ने कहा, “हम पारंपरिक के साथ नई तकनीकों को अपनाएंगे, हर पेड़ की जियो-टैगिंग होगी और ‘मिशन लाइफ’ पोर्टल से निगरानी भी।”

देशभर के युवाओं को उन्होंने इस हरित आंदोलन में भाग लेने का आह्वान किया। आने वाले समय में 29 जिलों में करीब 1000 नर्सरी विकसित की जाएंगी।

दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात के मुख्यमंत्री भी इस अभियान में सक्रिय रूप से जुड़ चुके हैं।

🌳 आइए, हर पेड़ को मां के नाम करते हुए देश को हरा-भरा बनाएं।