News Image

सुरवीन चावला नहीं करेंगी ‘राणा नायडू’ सीजन 2 का प्रचार, चोट के चलते डॉक्टर्स ने दिया बेड रेस्ट

 

वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ से चर्चा में आईं अभिनेत्री सुरवीन चावला फिलहाल प्रचार अभियानों से दूरी बनाए रखेंगी। जल्द ही रिलीज़ होने वाली नेटफ्लिक्स सीरीज़ ‘राणा नायडू’ सीजन 2 में अहम भूमिका निभा रहीं सुरवीन इस बार शो के प्रमोशन का हिस्सा नहीं बन पाएंगी।

सूत्रों के अनुसार, सुरवीन को हाल ही में पीठ में गंभीर चोट आई है, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें पूरे दस दिनों के लिए बेड रेस्ट की सलाह दी है। इस चोट की वजह से सुरवीन को ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ और ‘राणा नायडू’ सीजन 2 दोनों के प्रचार कार्यक्रमों से अस्थायी रूप से हटना पड़ा है।

गौरतलब है कि ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ के पहले तीन एपिसोड्स में सुरवीन की एक्टिंग को खासा सराहा गया है। उन्होंने पहली बार इस सीरीज़ में एंट्री ली और अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया।

हालांकि उनकी टीम की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन अभिनेत्री से जुड़े करीबी सूत्रों का कहना है कि चोट गंभीर नहीं है और वह जल्द ही पूरी तरह ठीक हो जाएंगी। उनके को-स्टार्स और करीबी दोस्तों ने भी उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं दी हैं।

अब देखना होगा कि सुरवीन चावला की गैरमौजूदगी में ‘राणा नायडू 2’ का प्रमोशन कैसे आगे बढ़ाया जाएगा।