News Image

ओंकार सिंह लखावत की पत्नी रतन कंवर (78) का निधन। पैतृक गांव टहला में हुआ अंतिम संस्कार।


राज्यसभा के पूर्व सांसद और मौजूदा समय में राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत की पत्नी श्रीमती रतन कंवर (78) का 1 जून की रात को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार नागौर के मेड़ता रोड के टहला गांव में 2 जून की सुबह किया गया। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। लखावत के पुत्र और प्रसिद्ध वकील उमरदान लखावत ने बताया कि अगले 12 दिनों तक पैतृक गांव टहला में ही बैठक होगी। श्रीमती रतन कंवर के निधन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित कई केंद्रीय मंत्रियों और राज्य सरकार के मंत्रियों ने शोक व्यक्त किया है। श्रीमती रतन कंवर अपने पीछे दो पुत्री और एक पुत्र छोड़ गई है। पत्नी के निधन पर ओंकार सिंह लखावत ने भी गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि मेरे संघर्षपूर्ण जीवन में पत्नी ने एक साथी के तौर पर साथ दिया। उनकी सफलता के पीछे पत्नी का बड़ा योगदान रहा है। मोबाइल नंबर 9414281331 पर उनके पुत्र एडवोकेट उमरदान लखावत को संवेदनाएं व्यक्त की जा सकती है।