News Image

आवासियों ने संरक्षक अप्रवासी भारतीय खानचन्दानी का काटा केक

 

अजमेर 01 जून, ताराचन्द हुदलदास खानचन्दानी सेवा संस्था अजमेर द्वारा श्री अमरापुर सेवा घर के वृद्धाश्रम के आवासियों ने संस्थापक एनआरआई अमोलक खानचन्दानी के जन्मदिवस पर केक काटा गया।
अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि संरक्षक खानचन्दानी, जो अप्रवासी भारतीय अमेरिका में रहकर अजमेर में वद्धाश्रम का संचालन, बच्चों के लिए निःशुल्क कम्प्यूटर  शिक्षा, महिलाओं के लिए सिलाई, बुनाई, में महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहे है। उनका लगाव अभी अजमेर से बना हुआ।
महासचिव हरी चन्दनानी ने बतायाकि संस्था की एक बैठक आयोजित कर आगामी पोजेक्ट के बारे में चर्चा की व आय-व्यय का विवरण रखा गया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष-सुनील खानचंदानी, सलाहकार-गिरधर तेजवानी, उपाध्यक्ष-मोती तेजवानी, दिनेश मुरजानी, सचिव- जीडी वरिंदानी, रमेश मेंघानी, स्वास्थ्य अधिकारी- डॉ. भरत छबलानी, कार्यकारिणी सदस्य- हरीराम कोडवानी, रमेश टिलवानी, प्रेम केवलरमानी, ललित लौंगानी आदि मौजूद रहे। आभार शंकर बदलानी ने व्यक्त किया।