News Image

विकास के मार्ग पर अग्रसर अजमेर दक्षिण – भदेल 

 

अजमेर शहर। अजमेर शहर में विकास कार्यों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए अजमेर दक्षिण विधानसभा विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने रविवार को वार्ड संख्या 34 कपिल नगर, गली नंबर 20, सुभाष नगर में सीसी सड़क निर्माण कार्य का विधिवत पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया। यह कार्य विधायक कोष से स्वीकृत 15 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है।

इस अवसर पर श्रीमती भदेल ने कहा कि भाजपा सरकार की मंशा है कि कोई भी नागरिक मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे। “हमारा उद्देश्य केवल शिलान्यास करना नहीं, बल्कि कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करना भी है,”

श्रीमती भदेल ने स्थानीय जनता से संवाद करते हुए कहा कि यह सड़क सीवरेज लाईन डालने से  बहुत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसको ध्यान में रखते हुए यह सड़क की स्वीकृति जारी की गई है।

उन्होंने बताया कि हर वर्ष वर्षा ऋतु के दौरान नारीशाला मुख्य मार्ग पर जलभराव की समस्या उत्पन्न होने से यहां के निवासियों, विशेषकर स्कूली बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिसको ध्यान में रखते इस मार्ग का कार्य भी शीघ्र ही शिलान्यास होने वाला है।

विधायक भदेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनभावनाओं के अनुरूप त्वरित निर्णय लेकर विकास कार्यों को प्राथमिकता देती है। उन्होंने बताया कि अजमेर दक्षिण क्षेत्र में रोजाना करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया जा रहा है और आगामी समय में ओर भी विकास कार्यों का शिलान्यास होने वाला है साथ ही उन्होंने कहा कि सुभाष नगर में ओवरब्रिज के नीचे 5 करोड़ रुपए की लागत से पार्क निर्माण कार्य का शिलान्यास शीघ्र होने वाला है।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। सभी ने विधायक भदेल के नेतृत्व और प्रयासों की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम के अंत में भदेल ने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि वे विकास कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाएं और किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव को खुलकर साझा करें ताकि शासन-प्रशासन उन पर त्वरित कार्रवाई कर सके।

इस अवसर पर आदर्श मंडल अध्यक्ष हितेश डाबरिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष सोहन शर्मा पूर्व पार्षद हेमलता शर्मा,सुभाष भटनागर, कमल सोगरा, सुमित्रा यादव, ओमप्रकाश शर्मा, हेमन्त शर्मा, दिनेश, बाबूलाल, ब्रिजेश, अंतरिक्ष गोस्वामी, ओम सेन, मनोज, दिनेश यादव, नेमी, हरि सिंह महावर, पूनमचंद, हेमचंद शर्मा, प्रभुदयाल,ओम जांगिड़, प्रवीण,सुधीर अग्रवाल, भवरलाल, आंनद, ब्रिजेश तिवारी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।