
हैरी पॉटर’ टीवी सीरीज के लिए नए हैरी, हर्माइनी और रॉन का हुआ ऐलान – जानिए कौन निभाएगा किसका रोल!"
हैरी पॉटर' टीवी सीरीज को लेकर फैंस की बेसब्री अब खत्म होने वाली है। इस बहुप्रतीक्षित सीरीज के लिए हैरी, हर्माइनी और रॉन जैसे आइकॉनिक किरदारों के नए चेहरों का ऐलान कर दिया गया है। एचबीओ की इस अपकमिंग सीरीज में जादुई दुनिया को नए अंदाज में पेश किया जाएगा, जो छोटे पर्दे पर अपनी खास छाप छोड़ेगी।
हैरी पॉटर की भूमिका में डोमिनिक मैक्लॉघलिन नजर आएंगे। हरमाइनी ग्रेंजर का किरदार निभाएंगी एराबेला स्टैंटन, जबकि रॉन वीसली की भूमिका में एलेस्टियर स्टॉउट दिखाई देंगे। इन नए चेहरों ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है।
डैनियल रैडक्लिफ, एमा वॉटसन और रुपर्ट ग्रिंट को इस जादुई सफर का हिस्सा मानने वाले फैंस के लिए यह बदलाव एक नया अनुभव लेकर आएगा। अब देखना होगा कि ये तीनों नए कलाकार, जादू की इस दुनिया में अपने किरदारों के साथ कितनी गहराई और ताजगी ला पाते हैं।