News Image

शशि थरूर के बयान से कांग्रेस में घमासान, उदित राज ने ठोका निशाना: बीजेपी का सुपर प्रवक्ता बताया"

कांग्रेस पार्टी के भीतर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसका संकेत बुधवार को तब मिला, जब कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने अपनी ही पार्टी के सांसद शशि थरूर पर तीखा हमला बोला। उदित राज ने शशि थरूर को भाजपा का "सुपर प्रवक्ता" करार दे दिया।

दरअसल, शशि थरूर केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न देशों के दौरों पर भेजे गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं और फिलहाल एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। यह प्रतिनिधिमंडल इस समय पनामा में मौजूद है।

पनामा में अपने एक भाषण में शशि थरूर ने कहा, "भारत सरकार ने हाल के वर्षों में अपनी रणनीति में बदलाव किया है। अब आतंकियों को भी एहसास हो गया है कि भारत में हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी।"

थरूर के इस बयान पर उदित राज ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "शशि थरूर भाजपा के प्रचार विभाग के प्रवक्ता बन गए हैं। जो बातें भाजपा नेता और प्रधानमंत्री मोदी तक नहीं कहते, वो बातें शशि थरूर सरकार की तारीफ में कह रहे हैं। क्या उन्हें पता है कि पिछली सरकारों ने क्या किया? वे (थरूर) भारतीय सशस्त्र बलों का श्रेय केंद्र सरकार को दे रहे हैं।"

उदित राज ने आगे कहा, "थरूर का बयान कांग्रेस पार्टी के विचारों के खिलाफ है और इससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंच रहा है।"

शशि थरूर ने पनामा में क्या कहा था?
थरूर ने अपने भाषण में सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा, "पहली बार भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान एलओसी पार कर आतंकी ठिकानों पर हमला किया। यहां तक कि कारगिल युद्ध के दौरान भी हमने सीमा पार नहीं की थी। लेकिन हाल के वर्षों में भारत ने अपनी नीति में बदलाव किया है और अब आतंकियों को यह समझ में आ गया है कि उन्हें कीमत चुकानी पड़ेगी।"