
आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया को एक स्वर में बोलने की जरूरत', फ्रांस में बोले प्रसाद
भारत के सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इन दिनों 33 देशों की राजधानियों का दौरा कर रहे हैं। ‘टीम इंडिया’ की तरह 51 सांसदों, राजनयिकों, पूर्व केंद्रीय मंत्रियों और नौकरशाहों का यह दल पाकिस्तान के झूठे प्रचार को बेनकाब कर रहा है। ये सभी लोग अलग-अलग मंचों पर पाकिस्तान की आतंकी नीतियों और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार के दोहरे मापदंड को उजागर कर रहे हैं।
जदयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सियोल, दक्षिण कोरिया की यात्रा पूरी कर सिंगापुर पहुंच चुका है। शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में चौथा प्रतिनिधिमंडल कांगो में है। बाकी टीमें बहरीन, कतर, रूस, जापान और यूएई जैसे देशों में भारत की बात रख रही हैं।
इसी क्रम में भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल फ्रांस के दौरे पर है। पेरिस में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रसाद ने कहा,
“आतंकवाद के मुद्दे पर पूरी दुनिया को एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए। पाकिस्तान में कई नामित आतंकवादी खुलेआम घूम रहे हैं, जिन्हें संयुक्त राष्ट्र ने घोषित किया है। भारत ने हमेशा संयम बरता है, लेकिन जब ज़रूरत पड़ी, तब निर्णायक कार्रवाई भी की है। ऑपरेशन सिंदूर इसका उदाहरण है, जिसमें भारत ने आतंकवादी ठिकानों और उनके वायुसेना प्रतिष्ठानों पर सटीक हमले किए। इसके बाद पाकिस्तान को शांति और युद्धविराम की बात करनी पड़ी। हमारी नीति स्पष्ट है – हम हमला नहीं करते, लेकिन जवाब ज़रूर देते हैं।”