News Image

आर टी डी सी के पूर्व अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस मंडल अध्यक्षों से घर घर जाकर मुलाकात की*
*संगठन को बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान करने हेतु किया आव्हान*



अजमेर  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर कांग्रेस संगठन को गतिशील बनाने के उद्देश्य से आर टी डी सी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने आज सोमवार को अजमेर उत्तर के सभी मंडल कांग्रेस अध्यक्षों के आवास पर जाकर उनसे आत्मीय व उनके परिवारजनों से आत्मीय मुलाकात की इस अवसर पर अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के दोनों ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद, शहर कांग्रेस महासचिव पार्षद नौरत गुजर, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष आरिफ खान आदि कांग्रेस पदाधिकारी भी श्री राठौड़ के साथ थे
श्री धर्मेंद्र राठौड़ अपने संपर्क कार्यक्रम के तहत सबसे पहले मंडल अध्यक्ष पार्षद हमीद चीता के चौरसियावास स्थित निवास स्थान पर पहुंचे, वहाँ से मंडल अध्यक्ष निमेश चौहान के फ्रेन्डस कॉलोनी वैशाली नगर स्थित निवास पर गये फिर नया बाड़ा पुलिस लाइन स्थित मंडल अध्यक्ष गणेश चौहान के निवास स्थान पर गये जहाँ से जीवन मन्दिर कॉलोनी लोहागल स्थित मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़ के आवास पर गये यहाँ से मंडल अध्यक्ष तौफीक खान पठान के अंदरकोट स्थित निवास स्थान पर गये तत्पश्चात मंडल अध्यक्ष चितलेश बंसल के उतार घसेटी स्थित निवास पर पहुंचे यहाँ से मंडल अध्यक्ष राजा जैन झांझरी के सरावगी मोहल्ला स्थित निवास पर गये यहाँ से कमला बावड़ी गंज स्थित हेमंत जसोरिया के निवास पर गये फिर मंडल अध्यक्ष छोटू सिंह रावत के निवास स्थान हाथी खेड़ा गये अंत में मंडल अध्यक्ष कमल बैरवा के कोटडा स्थित निवास स्थान पर जाकर मुलाकात की
श्री धर्मेंद्र राठौड़ ने सभी मंडल कांग्रेस अध्यक्षों से आग्रह किया कि सभी मंडल अध्यक्ष एक सप्ताह में अपने अपने मंडल पदाधिकारियों के घर जाकर उनसे संपर्क करें तथा 3 जून को अजमेर उत्तर ब्लॉक ए व 4 जून को अजमेर उत्तर ब्लॉक बी के सभी मंडल कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जायेगी