
बाल एवं युवा नाट्य प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ
शिविर के प्रथम दिन बच्चों ने नाट्यकला को जाना और समझा
अजमेर 26 मई। आधुनिक नाट्य कला संस्थान के तत्वावधान में 28वाँ बाल एवं युवा नाट्य प्रशिक्षण शिविर उद्घाटन लाखन मिनी थिएटर मोती विहार राम नगर में किया गया।
वरिष्ठ रंगकर्मी लाखन सिंह के अनुसार शिविर में बच्चों का परिचय के बाद नाट्यकला के बारें में जानकारी के साथ बच्चों व युवाओं को नाट्य रसों के बारें में जानकारी दी गई। संस्थान् के कलाकारों, सदस्यों व पदाधिकारियों ने रविवार को मंचित किये जाने वाले नाटक पर चर्चा की गयी।
नाट्य शिविर 15 जून तक सायं 6 बजे से 7ः30 बजे तक प्रतिदिन आयोजित किया जायेगा व शिविर में 6 वर्ष से 30 वर्ष तक के बालक बालिकाएं एवं युवा प्रशिक्षणार्थी भाग लेकर रंगमंचीय विद्या को सीख सकते है। शिविर में अभिनय के साथ-साथ लेखन व रूप सज्जा, वेश सज्जा, मंच सज्जा, स्टेज क्राफ्ट, लाइटस के बारें में जानकारी दी जायेगी व सिखाई जायेगी। शिविर में डॉ हरबंस सिंह दुआ, नरेंद्र भारद्वाज, जुगेश सब्बरवाल, राजेन्द्र जादम, विकल्प सिंह, उज्जवल मित्रा, मीना सिंह, चारूलता सिंह, दीपक शर्मा, होशिका भाटिया, कुसुम शर्मा आदि मौजूद रहे।