
सूर्य वंदन से राष्ट्र अभिनंदन सूर्यनमस्कार महायज्ञ 13 जून से
विवेकानंद केंद्र करेगा सुभाष उद्यान में युवाओं का सूर्य नमस्कार प्रशिक्षण
अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन तथा विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी राजस्थान प्रांत द्वारा आगामी 13 जून से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस काउंटडाउन के अंतर्गत 10 दिवसीय सूर्य नमस्कार प्रशिक्षण सूर्य वंदन से राष्ट्र अभिनंदन का आयोजन सुभाष उद्यान अजमेर के योगा पार्क में प्रातः 6:00 बजे से करने जा रहा है |यह आयोजन युवा महिला एवं पुरुषों के साथ किया जाएगा जिसमें प्रतिदिन 12 सूर्य नमस्कार जोड़ते हुए 21 जून को 108 सूर्य नमस्कार किए जाएंगे ।
रविवार को सुभाष उद्यान में आयोजित किए गए केंद्र वर्ग के दौरान उक्त जानकारी देते हुए वैश्य महासम्मेलन जिला महामंत्री उमेश गर्ग ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रतिदिन सूर्य नमस्कार के साथ हनुमान चालीसा का पाठ भी युवा करेंगे तथा कार्यक्रम का समापन 22 जून को होगा |
इस अवसर पर विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी राजस्थान प्रांत के कार्य पद्धति प्रमुख डॉ स्वतंत्र शर्मा ने बताया कि विवेकानंद केंद्र के अजमेर एवं जयपुर विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आगामी 6 से 11 जून को जयपुर में युवा प्रेरणा शिविर का आयोजन भी करने जा रहा है इस आवासीय शिविर में अजमेर एवं जयपुर जिले के युवा भाग ले सकते हैं।
नगर संचालक डॉ श्याम भूतड़ा ने बताया कि विवेकानंद केंद्र द्वारा शहर के विभिन्न भागों में नियमित योग की कक्षाएं संचालित की जा रही है जो कि शिवाजी पार्क आनासागर लिंक रोड, भगत सिंह उद्यान वैशाली नगर, महेश वाटिका बीके कॉल नगर, आदर्श नगर सिंधी मंदिर, देव वाटिका श्रृंगार चोरी, विधायक कार्यालय भजनगंज, सामुदायिक भवन नाका मदार, डिस्पेंसरी भवन गुलाब बाड़ी में नियमित निशुल्क योग कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है | आज के केंद्र वर्ग में नगर प्रमुख अंकुर प्रजापति और उनकी टीम द्वारा सूर्य नमस्कार, आसन, प्राणायाम तथा विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया