
ऑपरेशन सिंदूर के शौर्य को नारी शक्ति का नमन, सिंदूर यात्रा के साथ दी वीरों को श्रद्धांजलि
जब बात देश की अस्मिता की हो, तो नारी शक्ति सबसे आगे खड़ी होती है - भदेल
अजमेर, 25 मई। भारतीय सेना द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध चलाए गए ऐतिहासिक ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व सफलता के उपलक्ष्य में अजमेर शहर में रविवार को नारी शक्ति ने अजमेर दक्षिण विधायक श्रीमती अनीता भदेल की अगुवाई में अद्वितीय उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ सिंदूर यात्रा का आयोजन किया। इस आयोजन में हजारों महिलाओं ने हिस्सा लेकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और भारतीय सेना के पराक्रम को सलामी दी।
शहीदों की स्मृति में आयोजित विशाल सिंदूर यात्रा सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय से प्रारंभ होकर राजा साइकिल चौराहा पर सम्पन्न हुई। यात्रा मार्ग में नर्सिंग होम हॉस्पिटल, मार्टिनडल ब्रिज, किसान बेकरी, सत्यनारायण मंदिर, मृदंग टॉकीज और दाताइन होटल जैसे प्रमुख स्थानों से होकर यात्रा गुजरी।
विधायक श्रीमती अनिता भदेल एवं आयोजन की संयोजक ने बताया कि यात्रा के समापन स्थल पर एक विशेष श्रद्धांजलि कलश की स्थापना की गई। इसमें महिलाओं ने अपने घर से लाया हुआ सिंदूर अर्पित किया। यह श्रद्धांजलि केवल एक रस्म नहीं उन वीरों को सम्मान है जिन्होंने देश की अस्मिता की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर किए।
श्रीमती भदेल ने कहा कि सिंदूर श्रृंगार के साथ हमारी संस्कृति, परंपरा और आत्मबल का प्रतीक है। इसे मिटाने का प्रयास संपूर्ण समाज को चुनौती देने जैसा है। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से इसका माकूल जवाब दिया है।
सिंदूर यात्रा में तिरंगे की शान के साथ रैली का आयोजन हुआ। इसमें हजारों महिलाओं ने पैदल मार्च करते हुए हाथों में राष्ट्रीय ध्वज थामे भारत माता और सेना की जय-जयकार की। रैली में एनसीसी कैडेट्स एवं सैनिकों की भागीदारी ने माहौल को और अधिक गरिमामय बनाया।
यात्रा के दौरान देशभक्ति गीत, नारे और आतिशबाजी ने समस्त वातावरण को राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत कर दिया। महिलाएं, युवतियां और बच्चे तिरंगा लहराते हुए सेना के शौर्य और समर्पण को सलाम कर रहे थे। रैली मार्ग के बाजारों और गलियों में देशभक्ति की लहर दौड़ गई।
विधायक भदेल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से सेना ने दिखा दिया कि भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा और अस्मिता की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है। मातृशक्ति ने आज यह संदेश दिया है कि देश की रक्षा में वे भी हर कदम पर साथ है । शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ महिलाओं ने साबित कर दिया कि जब बात देश की अस्मिता की हो, तो नारी शक्ति सबसे आगे खड़ी होती है। सिंदूर यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा के अंत में भारत माता की आरती की गई व रखे गए कलश में सभी शहिदो को सिदूंर अर्पित किया गया।
सिंदूर यात्रा में सीमा गोस्वामी ,मंजु शर्मा, बीना टांक, संतोष मोर्य, कृष्णा सुचेता मनीषा गौड, तारा राजपुरोहित, मधु भारद्वाज, रीना कुश्वाहा, ज्योति लालवानी, मोनिका ढलवाल निक्की जैन, काजल जेठवानी, आशा मेघवंशी, सरोज भाटी, अनिता अग्रवाल कृष्णा सोनी, मंजु शर्मा,रोशन राठौड, रीना माहेश्वरी, मंजु ओझा, मोनिका सुईवाल किरण चोटवानी, पूजा शर्मा, रश्मि गुप्ता, हेमलता शर्मा, पार्षद डिम्पल शर्मा, किरण तुनगरिया, भारती श्रीवास्तव गीता जांगिड, हेमलता खत्री, भावना चौहान, कुसुमलता चंदावत, शीलम बैरवा, अंजना शेखावत, अखिल भारतीय जांगिड ब्राहम्ण महासभा महिला प्रकोष्ठ, अजमेर राष्ट्रीय अध्यक्ष सविता शर्मा जी, अखिल भारतीय जांगिड ब्राहम्ण महासभा, महिला प्रकोष्ठ अजमेर प्रदेशाध्यक्ष, रेणु जांगिड, अध्यक्ष शोभा शर्मा, इण्डियन लेडिज क्लब, अजमेर अध्यक्ष विनिता जैन, इण्डियन लेडिज क्लब, अजमेर उपाध्यक्ष रश्मि खुराना, सचिव रुपल सोगानी, कोषाध्यक्ष अलका जैन, नरेन्द्र मोदी विचार मंच, अजमेर प्रदेश महामंत्री, रुपश्री जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनिता जैन, रुचा डवल्पमेंट सोसायटी, अजमेर अध्यक्ष रेखा वर्मा श्री दिगम्बर जैन महासभा, अजमेर अध्यक्ष मधु पाटनी, सोसायटी फोर महिला एण्ड बुर्जुग वेलफेयर, अजमेर अध्यक्ष लक्ष्मी ठाकुर, राजपूत समाज, अजमेर महिला अध्यक्ष, अर्चना राठौड, नृत्य आंगन कथक कला केन्द्र (एन.के. 3) अजमेर, स्मिता भार्गव, अग्रवाल महिला समिति, अजमेर कोषाध्यक्ष अरुणा गर्ग, जैन प्रकोष्ठ मण्डल,मदार अजमेर मण्डल मंत्री, अलकेश जैन, माली सेना राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष, बबीता चौहान, मां सावित्री बाई फुले महिला सैनी संस्थान, अजमेर, अध्यक्ष शारदा मालाकार, ब्रहाम्ण समाज की महिला विंग, अजमेर अध्यक्ष, आभा भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, युवतियां एवं बच्चे एवं भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।