
फिल्म 'मां' की रिलीज से पहले काजोल पहुंचीं दक्षिणेश्वर मंदिर, माता काली का आशीर्वाद लेकर की पूजा-अर्चना"
काजोल ने दक्षिणेश्वर काली मंदिर में लिया आशीर्वाद, फिल्म 'मां' को बताया अब तक का सबसे सशक्त किरदार
बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री काजोल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मां’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म की रिलीज से पहले काजोल कोलकाता के प्रतिष्ठित दक्षिणेश्वर काली मंदिर पहुँचीं, जहाँ उन्होंने माँ काली के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया।
काजोल ने इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि फिल्म ‘मां’ में उनका किरदार बेहद गहरा और सशक्त है। उन्होंने कहा, "यह मेरी अब तक की सबसे सशक्त भूमिका है। इस किरदार ने मुझे भीतर तक झकझोर दिया है और एक माँ के रूप में उसकी ताकत को समझने का मौका मिला है।"
फिल्म ‘मां’ 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। खास बात यह है कि यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु और बंगाली भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी। काजोल के फैंस इस फिल्म को लेकर खासे उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर इसे लेकर लगातार चर्चा हो रही है।
मंदिर में काजोल की मौजूदगी के दौरान कई श्रद्धालु और प्रशंसक भी जुटे, जिन्होंने अभिनेत्री की सादगी और श्रद्धा की सराहना की।
अब देखना होगा कि माँ काली का आशीर्वाद लेकर काजोल की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखाती है।