
UAE का भारत को समर्थन: पहलगाम हमले के बाद सात देशों में पहुंचे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने दिखाया कड़ा रुख
पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले और भारत-पाक संघर्ष के बाद भारत ने कूटनीतिक स्तर पर पाकिस्तान को घेरने की कोशिशें तेज कर दी हैं। इसी क्रम में भारत के सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों के दौरे पर भेजे जा रहे हैं, ताकि वैश्विक मंच पर आतंकवाद के खिलाफ समर्थन को मजबूत किया जा सके।
राज्यसभा सांसद और सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य गुलाम अली खटाना ने इस संबंध में कहा, “पाकिस्तान ने पहले भी कई बार कायरतापूर्ण हमले किए हैं और भारत ने हर बार सटीक जवाब दिया है। पहलगाम हमले के बाद पहली बार कश्मीर के निवासियों ने खुलकर पाकिस्तान के अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई है। हमारी सेना ने भी इन हमलों के पीछे की आतंकी संरचनाओं को ध्वस्त किया है।”
इस बीच, UAE में गए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने बताया कि वहां की सरकार से बेहद सकारात्मक और मजबूत समर्थन मिला है। उन्होंने कहा, “हमारी मुलाकात UAE की रक्षा समिति के अध्यक्ष अली राशिद अल नूमी और सहिष्णुता मंत्री शेख नाहयान से हुई। दोनों नेताओं ने साफ शब्दों में कहा कि वे भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ खड़े हैं। यह केवल भारत पर नहीं, बल्कि मानवता पर हमला है।”
शिंदे ने आगे कहा कि UAE द्वारा दिया गया यह स्पष्ट संदेश कि किसी भी धर्म के नाम पर आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, “UAE में रहने वाले भारतीयों की सुरक्षा, वहां की समृद्धि और भारत को दिया गया समर्थन इस बात का प्रमाण है कि भारत के प्रयासों को वैश्विक समर्थन मिल रहा है।”
बताया गया कि UAE भारत पर हुए हमले की निंदा करने वाला पहला देश बना है। भारत की यह कूटनीतिक पहल न केवल आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक एकता को दर्शाती है, बल्कि यह भी स्पष्ट करती है कि भारत अब आतंकी घटनाओं के जवाब में केवल सैन्य ही नहीं, बल्कि कूटनीतिक मोर्चे पर भी आक्रामक रणनीति अपना रहा है।