News Image

पीएम मोदी का पाकिस्तान पर सख्त संदेश: अब बातचीत सिर्फ POK पर होगी, पानी-व्यापार पूरी तरह बंद"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर दौरे में पाकिस्तान पर अब तक का सबसे सख्त रुख अपनाया। उन्होंने साफ कर दिया कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब कोई बातचीत नहीं होगी — अगर बात होगी तो सिर्फ POK (पाक अधिकृत कश्मीर) पर।

बीकानेर की धरती से पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि न पानी मिलेगा, न व्यापार होगा। पीएम मोदी ने कहा, “अब मेरी नसों में गरम लहू नहीं, सिंदूर बह रहा है। हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।”

यह दौरा उस वक्त हुआ है जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। इसी संदर्भ में पीएम मोदी ने कहा कि 22 तारीख को पहलगाम में आतंकवादियों ने धर्म पूछकर मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। लेकिन अब देश ने ठान लिया है — आतंक को जड़ से खत्म करेंगे।

बीकानेर में पीएम मोदी ने 26 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिनमें 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन भी शामिल था, जो अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित हुए हैं।

उन्होंने कहा, “राजस्थान की वीर भूमि हमें सिखाती है कि देश से बढ़कर कुछ नहीं होता। हमारी सेना के शौर्य और सरकार की नीति ने पाकिस्तान को घुटनों पर लाकर खड़ा कर दिया है।”

पीएम मोदी का यह स्पष्ट संदेश है — अब भारत की चुप्पी नहीं, सीधी कार्रवाई होगी।