
स्व. श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम
’आज दिनांक 21 मई 2025 को अजमेर दक्षिण ब्लॉक अ और ब के तत्वाधानमैं अपनी दूरदर्शी सोच से भारत को नई दिशा देने वाले, युगदृष्टा, पूर्व प्रधानमंत्री ‘‘भारत रत्न’’ स्व. श्री राजीव गांधी जी के बलिदान दिवस पर सायं 5 बजे सीता गौ शाला के पास वासुदेव उद्यान पहाड़गंज श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर अजमेर दक्षिण कांग्रेस प्रत्याक्षी नेता प्रतिपक्ष नगर निगम अजमेर डॉक्टर द्रोपदी कोली ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजीव गांधी संचार क्रांति के जनक थे उन्होंने युवा को मतदाता का अधिकार और पंचायती राज को बढ़ावा दिया । महिलाओं को राजनीति में आरक्षण का भी उनकी देन थी।
इस मौके पर पर लक्ष्मी बुन्देल, ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मी धौलखेड़िया, चंदन सिंह, ईश्वर राजोरिया, सुनील मोतियानी, मुकेश पवार, पुष्पा राजोरिया, शमसुद्दीन, मनीष सेन, विनोद नागपाल, विष्णु, धीरज गुर्जर, गायत्री, बाबू खान, पूनम बुंदेल, नीलम जैन, राजकुमार बाकोलिया, कमलजीत सिंह सेठी, दिलीप सांवरिया, प्रितपाल सिंह, मनमोहन मिश्रा, तुलसी डाबरा, जसवंत सुखदेव गुर्जर मौजूद थे।