.jpeg)
जिला कलक्टर ने अरड़का में लगाई रात्रि चौपाल
ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
क्षेत्र में किया रात्रि विश्राम
अजमेर, 21 मई। जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने बुधवार को अरड़का में रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। चौपाल में कुल 41 परिवाद प्राप्त हुए। जिला कलक्टर ने क्षेत्र में ही रात्रि विश्राम किया।
चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने पट्टा, अतिक्रमण, बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, राशन वितरण एवं आधार कार्ड से जुड़ी विभिन्न समस्याओं एवं मांगों को जिला कलक्टर के समक्ष रखा। जिला कलक्टर ने सभी परिवेदनाओं को गंभीरता से सुना और प्रत्येक समस्या पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने चौपाल में अतिक्रमण, पेयजल, सड़क निर्माण, रास्ता खुलवाने, नाला बनाने तथा जल निकासी जैसी जन समस्याओं की सुनवाई की गई। अरड़का तालाब के कैचमेंट एरिया से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार नालों के बहाव क्षेत्र से भी अतिक्रमण हटाया जाएगा। चिकित्सा केंद्र होशियार में पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। आबादी भूमि विस्तार के प्रस्ताव पर्याप्त दस्तावेजों के साथ बनाकर उच्च स्तर पर भेजने के निर्देश दिए गए। मुख्य पाइपलाइन से अवैध कनेक्शन हटवाने के साथ ही उन्हें दोबारा करने से भी रोका जाना आवश्यक है। इसके लिए संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जानी चाहिए। इसी प्रकार मुख्य पाइपलाइन से खेती पोली हाउस तथा अन्य व्यावसायिक उपयोग करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। मानपुर गांव के खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व अधिकारियों को कहा गया। क्षेत्र के चारागाह से भी अतिक्रमण हटाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों की समस्याओं का समाधान करना शासन की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से दौरे करें और जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी सुनिश्चित करें।
मौके पर ही मिली राहत
रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों के नामांतरण खोलकर मौके पर ही राहत प्रदान की गई। स्थानीय गोवर्धन लाल की विरासत धर्मेंद्र के नाम खोली गई। इसी प्रकार छोटू फकीर की भूमि का नामांतरण सलीम के नाम हुआ।
चौपाल में सरपंच श्रीमती यशवन्त कंवर, उपखंड अधिकारी श्रीमती पदमा देवी, तहसीलदार श्री ओम सिंह, विकास अधिकारी श्री सुधीर पाठक, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत, चिकित्सा, शिक्षा सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।