News Image

रेड कार्पेट पर छाईं अदिति, नाओमी और नताशा ने बिखेरा स्टाइल का जलवा

कान फिल्म फेस्टिवल में भारतीय सितारों का जलवा, अदिति राव हैदरी का एलिगेंट अंदाज़ देख सब रह गए दंग!

कान फिल्म फेस्टिवल 2025 की चकाचौंध और ग्लैमर से भरी शामों में भारतीय सितारों की मौजूदगी लगातार बनी हुई है। इस बार बारी थी अदिति राव हैदरी की, जिन्होंने रेड कार्पेट पर अपनी ख़ूबसूरती और सादगी से सबका दिल जीत लिया।

‘हीरामंडी’ में अपनी दिलकश अदाकारी और ग्रेसफुल वॉक से चर्चाओं में आईं अदिति अब 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में भी जलवा बिखेरती नज़र आईं। वे फिल्म 'Furiosa' की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचीं और इस खास मौके पर उनका अंदाज़ हर किसी को भा गया।

अदिति ने पहन रखा था डिज़ाइनर राहुल मिश्रा द्वारा तैयार किया गया शिमरी ऑम्ब्रे बॉडीकॉन गाउन, जिसे प्रियंका कपाड़िया बदानी ने स्टाइल किया था। चोपर्ड के एक्सक्लूसिव ज्वेल्स और एक स्लीक नेकलेस के साथ उन्होंने अपना लुक कम्प्लीट किया। उनका ये सिंपल, एलिगेंट और रॉयल लुक सोशल मीडिया पर छा गया है।

नाओमी कैंपबेल का स्टनिंग लुक भी बना चर्चा का विषय

रेड कार्पेट पर सिर्फ अदिति ही नहीं, ब्रिटिश सुपरमॉडल नाओमी कैंपबेल भी अपनी ग्रेस और चार्म के साथ नज़र आईं। उन्होंने क्लासिक बॉलगाउन पहनकर कैमरों का रुख अपनी ओर मोड़ लिया।

कुल मिलाकर, कान फिल्म फेस्टिवल इस बार भारतीय और इंटरनेशनल सितारों के ग्लैमर, स्टाइल और संस्कृति की अद्भुत झलक बनकर सामने आ रहा है।