News Image

प्रधानमंत्री मोदी कल बीकानेर दौरे पर, विकास परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

 

बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर जिले के दौरे पर रहेंगे। यह दौरा धार्मिक, सामाजिक और विकासात्मक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, खासकर हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका यह पहला राजस्थान प्रवास है।

प्रधानमंत्री सुबह लगभग 10:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगे और सर्वप्रथम देशनोक स्थित प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके उपरांत वे बीकानेर जिले के पलाना गांव में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें बीकानेर संभाग के विभिन्न जिलों से भाजपा कार्यकर्ता और आम नागरिक बड़ी संख्या में भाग लेंगे।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी करेंगे, जिसे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया गया है। यह स्टेशन करणी माता मंदिर की वास्तुकला से प्रेरित होकर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त किया गया है। इसी कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और देशभर के 18 राज्यों में 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री बीकानेर, नावा, डीडवाना और कुचामन में स्थापित सौर ऊर्जा परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। इसके अलावा फतेहगढ़-II पावर स्टेशन के विस्तार कार्य और पॉवर ग्रिड ट्रांसमिशन सिस्टम की भी आधारशिला रखी जाएगी। यह परियोजनाएं स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में देश को आत्मनिर्भर बनाएंगी और कार्बन उत्सर्जन को कम करने में सहायक होंगी।

यही नहीं, चूरू-सादुलपुर रेललाइन की आधारशिला के साथ प्रधानमंत्री फलौदी, सूरतगढ़, फुलेरा, उदयपुर, जैसलमेर और बाड़मेर सहित छह रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण कार्यों को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री का यह बहुआयामी दौरा बीकानेर ही नहीं, पूरे राजस्थान के लिए ऐतिहासिक उपलब्धियों से परिपूर्ण माना जा रहा है।